विज्ञापन

IND vs SA: "सर विवियन रिचर्ड्स जैसा..." पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इन दो दिग्गजों को बताया टेस्ट और वनडे फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान

ODI and Test Greatest Indian Captain: टीम इंडिया के टी20 और वनडे कप्तान के रूप में ये दोनों नाम विश्व क्रिकेट की जुबान पर भी हमेशा रहेंगे

IND vs SA: "सर विवियन रिचर्ड्स जैसा..." पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इन दो दिग्गजों को बताया टेस्ट और वनडे फॉर्मेट का सर्वश्रेष्ठ कप्तान
ODI and Test Greatest Indian Captain

ODI and Test Greatest Indian Captain: भारत के पूर्व स्पिनर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने विराट कोहली और एमएस धोनी को टेस्ट और सफेद बॉल के फॉर्मेट में सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया है. विराट कोहली ने 68 टेस्ट मैचों में भारत की अगुवाई की. इसमें 11 ड्रॉ और 17 हार के साथ कुल 40 मुकाबले जीते. वह अपने कार्यकाल में 58.82 जीत प्रतिशत के साथ भारत के लिए इस प्रारूप के सबसे सफल कप्तान हैं. उनके नेतृत्व में भारत ने रिकॉर्ड 42 महीनों तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए रखा.

दूसरी ओर, धोनी ने 2007 से 2018 तक 200 वनडे मैचों में कप्तानी की. 2011 में विश्व कप खिताब सहित 110 जीत के लिए टीम का नेतृत्व किया. उनके पास प्रारूप में रिकॉर्ड 55 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड था, जिसने मोहम्मद अजहरुद्दीन के 51.72 जीत प्रतिशत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने इस खिलाड़ी ने मैदान पर कोहली की आक्रामक मानसिकता की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह महान विवियन रिचर्ड्स के समान है.

शिवरामकृष्णन ने सोनी स्पोर्ट के तमिल क्रिकेट पॉडकास्ट - क्रिकेट पेट्टा पर कहा, "कोहली का आक्रामक रवैया कुछ ऐसा है जिसका वह खुद आनंद लेते हैं और जश्न मनाते हैं. आपको अपनी भावनाएं दिखानी चाहिए. आपको मैदान पर मशीन की तरह नहीं होना चाहिए. आपका रवैया सर विवियन रिचर्ड्स जैसा होना चाहिए जो गेंदबाजों को अपनी आंखों से डरा देते थे. कोहली का आक्रामक रवैया और धोनी का शांत स्वभाव शानदार था. मेरे लिए, लाल गेंद का सर्वश्रेष्ठ कप्तान विराट है और सफेद गेंद का सर्वश्रेष्ठ कप्तान एमएस धोनी है." अनुभवी स्पिनर ने सुनील गावस्कर को अपने खेल के दिनों का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया, जबकि वह 1983 विश्व कप विजेता कपिल देव को सहज लीडर बताते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com