
Sitanshu Kotak on Mohammed Shami Fitness IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पांच टी 20 मुकाबले की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज राजकोट में खेला जाना है. टीम इंडिया अब तक 2 मुकाबले जीत चुकी है और अब टीम इंडिया की नजर राजकोट मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी. टीम इंडिया के खिलाफ इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है और कोई भी बदलाव नहीं किया है, लेकिन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 को लेकर बात करें तो मोहम्मद शमी के फिटनेस को लेकर बड़ी खबर आ रही है.
भारत के नये बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक (Sitanshu Kotak on Mohammed Shami Fitness) ने सोमवार को कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ बाकी टी20 मैचों में उनके खेलने पर फैसला कप्तान और मुख्य कोच लेंगे. शमी ने नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल के बाद से भारत के लिये नहीं खेला था. उनकी इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला , तीन वनडे और चैम्पियंस ट्रॉफी के लिये भारतीय टीम में वापसी हुई है. चौतीस साल के शमी को पहले दो टी20 मैचों के लिये टीम में नहीं चुना गया लेकिन कोटक ने कहा कि उनकी फिटनेस को लेकर कोई चिंता नहीं है .
कोटक ने कहा ,‘‘ शमी फिट है लेकिन वह खेलेगा या नहीं, इसके बारे में फैसला मैं नहीं ले सकता.'' उन्होंने कहा ,‘‘ आगामी मैचों और वनडे में भी शमी के लिये कोई रणनीति होगी लेकिन कोच गौतम और कप्तान सूर्या फैसला लेंगे. फिटनेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं है.'' शमी ने पिछले साल फरवरी में टखने का आपरेशन कराया था.
तीसरे टी-20 के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत की संभावित प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई/मो. शमी, वरुण चक्रवर्ती.
तीसरे टी-20 के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
बेन डकेट, फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी स्मिथ, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं