
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज सर विव रिचडर्स का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली की जीत की भूख मेहमान टीम को अभी भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जीत का प्रबल दावेदार बनाती है. चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारत ने जीता था. पर्थ में खेले गए दूसरे मैच में जीत हासिल कर आस्ट्रेलिया ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच बॉक्सिंग डे यानी 26 दिसंबर से शुरू होगा. अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ एंटिगा (एयूए) कॉलेज ऑफ मेडिसन के ब्रांड एंबैस्डर रिचर्ड्स ने कहा कि कोहली की नेतृत्व क्षमता और लड़ने की जिद अभी भी भारत को सीरीज में बनाए रखा है.
Former Australia captain Allan Border has defended India captain Virat Kohli's aggression, saying cricket needs characters like the Indian skipper who exude passion on the field pic.twitter.com/mnIl37jLoT
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 20, 2018
रिचडर्स ने शुक्रवार को कहा कि भारत के पास सीरीज जीतने का शानदार मौका है. पर्थ में बेशक उसे हार मिली हो, लेकिन वह अभी जीत सकती है. उसके पास विराट जैसा कप्तान है. उनके अंदर जीतने की भूख है और अपने खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित करना वह जानते हैं. साथ ही वेस्टइंडीज के इस दिग्गज ने माना कि स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर के बिना भी ऑस्ट्रेलिया अपने घर में एक शानदार टीम है. रिचडर्स ने कहा कि मैं अभी भी भारत को जीत का प्रबल दावेदार मानता हूं, लेकिन किसी को भी यह नहीं भूलना चाहिए की ऑस्ट्रेलिया स्मिथ और वॉर्नर के अलावा भी शानदार टीम है. प्रतिभा में जो उनके पास नहीं है उसकी पूर्ति वह अपने नजरिए से कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ICC RANKING: विवादों के बीच विराट कोहली हुए और मजबूत, केन विलियमसन पर ली 'बड़ी बढ़त
कोहली की हमेशा प्रशंसा करने वाले रिचडर्स ने कहा है कि भारतीय कप्तान को सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में अभी खड़ा करना जल्दबाजी होगी. इसके लिए अभी उनके करियर को खत्म होने का इंतजार करना होगा. रिचडर्स ने कहा कि मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में वह मेरे पसंदीदा हैं. मेरे कई पैमाने हैं. मुझे लगता है कि हमें उनके करियर के खत्म होने का इंतजार करना चाहिए. अभी हम इस बात की चर्चा करेंगे तो यह जल्दबाजी होगी, लेकिन निश्चित ही वह शानदार स्थिति में हैं.
ICYMI, @imVkohli and Kane Williamson consolidated their spots at the top of the @MRFWorldwide Test Batting Rankings, while @NathLyon421 has broken back into the top 10 bowlers.
— ICC (@ICC) December 21, 2018
https://t.co/sVSsfvZHLJ pic.twitter.com/s6rh6b3aMt
सुनील गावस्कर को 'गॉडफादर ऑफ इंडियन बैटमैनशिप (भारतीय बल्लेबाजी का भीष्म पितामाह)' बताते हुए रिचडर्स ने कहा कि भारत भाग्यशाली रहा है कि उसने अलग-अलग पीढ़ी में कई शानदार बल्लेबाज विश्व को दिए. उन्होंने कहा कि भारत के पास शानदार बल्लेबाज रहे हैं, लेकिन जिसे रोल मॉडल कहा जाए- सुनील गावस्कर भारतीय बल्लेबाजी का भीष्म पितामाह हैं. इसके बाद सचिन तेंदुलकर आते हैं और उनके बाद विराट कोहली हैं.
यह भी पढ़ें: IND vAUS: सुनील गावस्कर का बड़ा बयान,..तो विराट कोहली और रवि शास्त्री की भूमिका की समीक्षा हो
भारत इन लोगों के साथ काफी खुश होगा. पर्थ टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट और आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के बीच हुई लड़ाई के बारे में पूछने पर रिचडर्स ने कहा कि भारतीय कप्तान ने लाइन क्रॉस नहीं की. वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने सीमा लांघी है. मुझे लगता है कि बीसीसीआई ने भी यही कहा है और मैं उनकी बात को ही दोहरा रहा हूं. रिचडर्स ने हमवतन ब्रायन लारा की भी तारीफ करते हुए कहा कि गैप ढूंढ़ने के मामले में लारा से बेहतर कोई बल्लेबाज नहीं है.
VIDEO: सुनिए कि एडिलेड टेस्ट जीत के बाद विराट ने क्या कहा.
उन्होंने कहा कि आज की क्रिकेट में, आपको विराट कोहली को देखना होगा. और मेरे घर के पास में ब्रायन लारा को. मैं नहीं समझता कि लारा जिस तरह से गैप ढूंढ़ते थे उस तरह से कोई और बल्लेबाज कर सकता है. मेरे लिए यह बेहद खतरनाक है. वह बेशक छक्के नहीं मार पाएं लेकिन गैप निकाल कर पूर्ति करते थे. सचिन भी यही करते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं