
आज वीरवार को महानतम बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) की 112वीं जयंती है. सर डॉन का जन्म 1908 में हुआ था और उनका निधन 2001 में हुआ था. इस दिग्गज बल्लेबाज को क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) सहित तमाम लोगों ने अपने-अपने तरीके से याद कर रहे हैं. आज हम आपको सर डॉन के बारे में वह बात बताएंगे, जो जानकर आपको एक बार को सहजा विश्वास नहीं होगा!! पर यह सच है! और इस सच के बारे में जानने से पहले आप सर डॉन (Don Bradman) के बारे में एक और खास बात जान लीजिए. चलिए जान लीलिए अलग-अलग स्तर की क्रिकेटर में सर डॉन ब्रेडमैन का औसत कितना है.
यह भी पढ़ें: सचिन ने कोरोनावायरस ब्रेक से वापसी करने वाले खिलाड़ियों से कहा, ब्रेडमैन के इस उदाहरण से लें प्रेरणा
औसत स्तर शतक
99.94 टेस्ट 29
95.14 प्रथमश्रेणी+टेस्ट 117
85.03 माइनर क्रिकेट 94
90.33 एफसी+माइनर 211
मतलब सभी तरह की स्तर की क्रिकेट में मिलाकर सर डॉन ब्रेडमैन ने 211 शतक बनाए. आप कल्पना कर सकते हैं कि करियर में कुल 219 शतक बनाने वाले बल्लेबाज का स्तर क्या होगा. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं कि टेस्ट में ब्रेडमैन ने 29 शतक बनाए, तो प्रथम श्रेणी (टेस्ट के अलावा तीन या चार दिनी मैच) मुकाबलों में उन्होंने 88 शतक बनाए. इसके अलावा सर डॉन ने माइनर क्रिकेट (द्धितीय श्रेणी क्रिकेट) में 94 शतक बनाए. दूसरी श्रेणी की क्रिकेट के तहत 40 से 60 तक सीमित ओवरों के मुकाबले होते हैं. इन मैचों को लिस्ट "ए" मैच भी कहा जाता है.कुल मिलाकर सर डॉन ने अपने संपूर्ण करियर में 211 शतक बनाए. अब हम आपको बताते हैं और रुचिकर पहलू (Interesting aspect) और सच के बारे में, जिसका जिक्र हमने शुरू में किया था
यह भी पढ़ें: विराट कोहली, अनुष्का शर्मा बनेंगे मम्मी-पापा, जानें, कब गूंजेंगी किलकारियां
और वह यह है कि अगर सर डॉन ब्रेडमैन (Don Bradman) अगली 69 पारियों में भी खाता नहीं खोलते, तो भी सर डॉन का औसत टेस्ट करियर में 50.33 का होता. जी हां, 69 पारियों में भी सर डॉन ब्रेडमैन खाता न खोलने पर भी सर का औसत पचास से ऊपर का होता. सर डॉन का टेस्ट में औसत 99.94 का है और अगर वह अपने करियर की आखिरी पारी में शून्य पर आउट न हुए होते, तो ब्रेडमैन का औसत सौ से ऊपर का होता.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. .
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं