
T20 World Cup 2024: न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल (Simon Doull on T20 World Cup 2024) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. साइमन डूल ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी खामी को लेकर बात की है जिसका नुकसान टीम को टी20 वर्ल्ड कप में भुगतना पड़ सकता है. क्रिकबज के साथ बात करते हुए साइमन डूल ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम (Indian team For T20 World Cup 2024) पर बात की और कहा है कि, इस ब़ड़े इवेंट में भारत को ऐसे खिलाड़ियों की कमी खलेगी जो बीच के ओवरों में पार्ट टाइम गेंदबाजी करते. अपनी बात रखते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभाने वाले
साइमन डूल ने कहा, " भारत को अपने टॉप पांच-छह में एक ऐसे खिलाड़ी की कमी खलेगी, जो टी20 क्रिकेट में कुछ ओवर गेंदबाजी कर सके."
ये भी पढ़े- मैक्सवेल, ग्रीन, दयाल का कटेगा पत्ता! RCB इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन
ये भी पढ़े- KKR vs SRH, IPL 2024 Final : आईपीएल फाइनल में किसका चलेगा सिक्का, किस टीम का पलड़ा है भारी, कौन होगा X Factor, जानें सबकुछ
ये भी पढ़े- फाइनल मैच बारिश के कारण रद्द हुआ तो कौन सी टीम बनेगी चैंपियन, जानें
वहीं, डूल ने भविष्य की टीम इंडिया कैसी होगी, इसको लेकर भी अपनी राय रखी, पूर्व कीवी क्रिकेटर ने सीधे तौर पर कहा है कि टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव होगा. टीम में अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ की वापसी होगी.
पूर्व कीवी तेज गेंदबाज क्रिकेटर ने कहा, " अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड़ टीम में आएंगे. यशस्वी जयसवाल और शुभमन गिल के साथ टीम बनेगी. इन खिलाड़ियों के मिश्रण से टीम मजबूत बन जाएगी. आपके पास विकल्प होंगे. शिवम दुबे के साथ सू्र्या भी होंगेय. आपके पास शीर्ष क्रम में ऐसे खिलाड़ी होंगे जो गेंदबाजी कर पाएंगे. भारत दो-तीन ऑलराउंडरों के साथ अपनी बल्लेबाजी को और भी गहरा कर सकता है. टीम मैनेजमेंट को चार वास्तविक गेंदबाजों के साथ खेलने की अनुमति आने वाले समय में मिलेगी."
बता दें कि जून में टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा. भारतीय टीम 5 जून को अपना पहला मैच टी-20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच खेला जाएगा. इसके बाद 9 जून को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा.
T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच (India Match in T20 World Cup 2024)
5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और आवेश खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं