
Zim Afro T10 2023: भले ही सिकंदर रजा (Sikandar Raza) की किस्मत ने उन्हें धोखा दिया, जिसके कारण उनकी टीम (Zimbabwe) विश्व कप (ODI World Cup 2023) के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई लेकिन क्रिकेट के इस 'सिकंदर' ने हिम्मत नहीं हारी है. दरअसल, जिम एफ्रो टी-10 टूर्नामेंट में सिकंदर रजा ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी का नजारा दिखाकर एक बार फिर विश्व क्रिकेट के सामने अपने टैलेंट की छाप छोड़ी है. 24 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब (Harare Sports Club, Harare ) में खेले गए 12वें मैच में सिकंदर ने हरारे हरिकेंस के खिलाफ मैच में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी की और केवल 15 गेंद पर अर्धशतक जमाने का कमाल किया. मैच में सिकंदर ने केवल 21 गेंद पर 70 रन बनाए, जिसके कारण उनकी टीम जीत हासिल करने में सफल रही. (Bulawayo Braves vs Harare Hurricanes)
2️⃣7⃣1⃣ runs scored in the game 🥶
— T10 League (@T10League) July 24, 2023
Bulawayo Braves smash the highest total in #ZimAfroT10 thanks to Raza & Herft! 🚀🔥#CricketsFastestFormat #T10League #InTheWild #BBvHH pic.twitter.com/bDEOLY8asG
सिकंदर ने अपनी 70 रनों की पारी में 6 छक्के और 5 चौके लगाए. रजा ने अपनी पारी के 56 रन सिर्फ चौके और छक्के से लगाकर धमाका कर दिया. रजा द्वारा लगाया गया 15 गेंद पर पचासा इस टूर्नामेंट का सबसे तेज अर्धशतक है.
KING SIKANDAR RAZA!
— Udit Khar (@UditKhar) July 24, 2023
Fastest 50 ever of @ZimAfroT10 in just 15 balls. pic.twitter.com/x5sXFutZ6U
मैच की बात करें तो हरारे हरिकेंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए जिसमें कप्तान रॉबिन उथप्पा ने 15 गेंदों में 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा लुईस ने 19 गेंदों में 2 चौकों औऱ 6 छक्कों की मदद से 49 रन बनाए. वही, जब लक्ष्य का पीछा करने का बारी बुलावायो ब्रेव्स की टीम की आई तो सिकंदर ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में अपनी बल्लेबाजी से गदर मचा दिया और केवल 21 गेंद पर 70 रन बनाकर टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी.
Sikandar Raza smacks a half century off 15 balls. The fastest in the ZimAfro T10! pic.twitter.com/rxy9UjuO5F
— Adam Theo🇿🇼🏏 (@AdamTheofilatos) July 24, 2023
बता दें कि बैटिग के अलावा रजा ने गेंदबाजी कर 1 विकेट भी चटकाए. उनको इस मैच में शानदार परफॉर्मेंस करने के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से भी नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* नसीम शाह ने पिच पर ऐसे नचाई गेंद, एंजेलो मैथ्यूज हो गए 'कन्फ्यूज़्ड', दे बैठे लॉलीपॉप कैच, Video
* "यकीन नहीं हो रहा था कोहली और रोहित ने .." टेस्ट में पहला विकेट लेने के बाद ऐसा था मुकेश कुमार का रिएक्शन, Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं