
वर्तमान में जिंबाब्वे क्रिकेट के "सिकंदर" बन चुके सिकंदर रजा इन दिनों जिंबाब्वे में खेले जा रहे ICC Cricket World Cup Qualifiers 2023 में एक के बाद एक धमाल कर रहे हैं. ओमान के खिलाफ खेले गए सुपर सिक्स राउंड के खिलाफ मुकाबले में सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब पर एक और बड़ा कारनामा कर डाला. सिकंदर रजा (Sikandar Raza) ने ओमान के खिलाफ 49 गेंदों पर 42 रन बनाए. और इस पारी के दौरान उन्होंने उन्होंने चार हजार रन भी पूरे किए. और खास बात यही ही नहीं रही, बल्कि यूएसपी यह रही कि वह सबसे तेजी से यह उपलब्धि हासिल करने वाले जिंबाब्वे के बल्लेबाज बन गए हैं.
पृथ्वी शॉ और सपना गिल के बीच पब में हुई "वर्ड-वॉर" की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हुई वायरल
रजा ने यह आकंड़ा छूने के लिए 127 पारियां खेलीं. और इसी के साथ वह विलियम्स ( 4900 रन, 80 विकेट), ग्रांट फ्लॉवर (6571, 104) और एल्टन चिगुंबुरा (4289 रन, 95 विकेट) के क्लब में शामिल हो गए. रजा ने 84 विकेट भी लिए हैं. सबसे तेज चार हजारी बनने के लिए सिकंदर ने जिंबाब्वे के दिग्गज ग्रांट फ्लॉवर को एक पारी से मात दी, जिन्होंने यह कारनामा 128 पारियों में किया था. जिंबाब्वे के लिए सक्रिय खिलाड़ियों में वर्तमान में कप्तान सेन विलियम्स (4900 रन) सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.
मैच की बात रें, तो ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. सेन विलियम्स ने शतक जड़ते हुए जिंबाब्वे को 332 के स्कोर तक पहुंचा दिया, जो इस मैदान पर जिंबाब्वे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा. पिछले मैच के स्टार रहे विलियम्स वेसली मधावेरे के साथ मिलकर पारी के 21वें ओवर में ही स्कोर को सौ के पार ले गए. इन दोनों ने 51 गेंदों पर शतकीय साझेदारी निभायी. सेन ने 142 रन के लिए 103 गेंद खेलीं. उन्होंने 14 चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं, डेथ ओवरों में जिंबाब्वे के लिए जोंग्वे ने बिना आउट हुए 43 रन बनाए. इससे जिंबाब्वे मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा. लेकिन ओमान की तारीफ करनी होगी कि कश्यप प्रजापति के 103 रनों से यह टीम कोटे के 50 ओवरों में 9 विकेट पर 318 रन तक पहुंचने में सफल रही. यहां यह भी कह सकते हैं कि जिंबाब्वे बचने में कामयाब रहा.
--- ये भी पढ़ें ---
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं