
Shubman Gill's record: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) पहले वनडे मैच में शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार बल्लेबाजी की और 63 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए. गिल ने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्का लगाने में सफल रहे. गिल ने ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी की. गायकवाड़ 77 गेंद पर 71 रन बनाकर आउट हुए.बता दें कि दोनों बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन शतक लगाने से चूक गए. बता दें कि मैच में गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान कई शानदार रिकॉर्ड भी बनाए. एशिया कप में शानदार फॉर्म में रहने वाले गिल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भी अपने बेहतरीन फॉर्म को जारी रखा. गिल ने बाबर आजम का एक खास रिकॉर्ड तोड़ दिया.
"भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास
"Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा
बाबर का टूटा रिकॉर्ड
दरअसल, शुभमन गिल वनडे में पहली 34 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, ऐसा कर उन्होंने बाबर आजम (Babar Azam) को पछाड़ दिया. बाबर ने अपने वनडे करियर के पहले 34 पारियों के बाद कुल 1689 रन बनाए थे. वहीं, अब गिल के नाम 34 वनडे पारियों के बाद कुल 1813 रन हो चुके हैं. बता दें कि वनडे में पहले 34 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला हैं. अमला ने 34 वनडे पारियों के बाद कुल 1834 रन बनाए थे. इसके अलावा साउथ अफ्रीका के ही वैन डेर डुसेन ने अपने पहले 34 वनडे पारियों के बाद 1674 रन बनाए थे.
साल 2023 में सबसे ज्यादा रन (Most ODIs Run in 2023)
शुभमन गिल साल 2023 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. अबतक इस साल गिल ने 19 वनडे पारियों में कुल 1126 रन बना लिए हैं. शुभमन ने अबतक इस साल वनडे में 4 शतक लगाने का कमाल कर दिखाया है. इसके बाद दूसरे नंबर पर यूएई के आसिफ खान हैं जिनके नाम 24 पारियों में कुल 934 रन इस साल दर्ज हैं. तीसरे नंबर पर पथुम निसांका हैं जिन्होंने इस साल वनडे में कुल 819 रन अबतक बनाए हैं. पाकिस्तान के बाबर आजम ने 16 पारियों में इस साल 745 रन बना लिए हैं.
इस साल तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (Sachin Tendulkar record on Target)
इस साल शुभमन गिल के पास सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा. दरअसल, सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे क्रिकेट के इतिहास में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. तेंदुलकर ने साल 1998 में1894 रन एक कैलेंडर ईयर में बनाए थे. वहीं, इस समय गिल ने साल 2023 में कुल 1126 रन बना लिए हैं. यानी771 रन और बना पाने में सफल रहे तो गिल वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.
एक साथ तोड़ा दिग्गजों का रिकॉर्ड (Most runs in a calendar year in ODI)
गिल ने इस साल अबतक वनडे में 1126 रन बना लिए हैं. ऐसा कर उन्होंने वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में 8 बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है. धोनी ने साल 2007 में वनडे क्रिकेट में कुल 1103 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय कप्तान अजहर ने 1997 में वनडे में कुल 1104 रन बनाए थे. इसके अलावा पाकिस्तान के एजाज अहमद ने 1997 में 1104 रन बनाने का कमाल किया था. इंजमाम उल हक ने साल 1999 में 1106 रन बनाए थे. सौरव गांगुली ने साल 2002 में 1114 रन बनाने का कमाल किया था. ग्रांट फ्लॉवर ने साल 2001 में 1119 रन बनाए थे. गौतम गंभीर ने साल 2008 में 1119 रन एक कैलेंडर ईयर में बनाने में सफल रहे थे. यानी गिल ने इन सभी 8 बड़े दिग्गजों को पछाड़ दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं