विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2023

WI vs IND: क्यों नहीं की ओपनिंग बल्लेबाजी ? शुभमन गिल ने दिया इस सवाल का जवाब

Shubman Gill vs yashasvi jaiswal, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ओपनिंग करने नहीं आए बल्कि यशस्वी जायसवाल को रोहित के साथ ओपनिंग करते हुए देखा गया. अब खुद गिल ने अपनी बल्लेबाजी क्रम में हुए अंतर को लेकर अपनी राय दी है.

WI vs IND: क्यों नहीं की ओपनिंग बल्लेबाजी ? शुभमन गिल ने दिया इस सवाल का जवाब
yashasvi jaiswal vs Shubman GIll

Shubman Gill: भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद कहा कि वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज की भूमिका को सलामी बल्लेबाज से ज्यादा अलग नहीं मानते हैं.  वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से गिल तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह लेंगे. पदार्पण कर रहे यशस्वी जायसवाल को सीरीज के पहले टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का काम सौंपा गया है. गिल ने शुरुआती टेस्ट से पहले मेजबान प्रसारकों से कहा, "उन्होंने (टीम प्रबंधन) मुझसे पूछा कि मैं कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नंबर तीन चाहता हूं. यह एक ऐसी स्थान है जहां मैं मजबूत होना चाहता हूं" गिल ने कहा कि भारत के लिए पारी की शुरुआत करने का अनुभव तीसरे नंबर पर काम आएगा.

राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा से क्या बात हुई
गिल ने अपनी बल्लेबाजी स्थिति के बारे में कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के साथ हुई बातचीत का भी खुलासा किया. गिल ने कहा, "भारत ए के मैचों में, मैंने नंबर 3 और 4 पर काफी बल्लेबाजी की..उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं सीरीज में कहां बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मैंने कहा कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना चाहता हूं और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए अच्छी स्थिति है" दिग्गज बल्लेबाज ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा कि, "नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर मैं खुद को मजबूत करना चाहता हूं, नई गेंद के खिलाफ खेलना हमेशा फायदेमंद होता है. ओपनिंग बल्लेबाजी करते समय मुझे यह फायदा होता है. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करना ओपनिंग बल्लेबाजी करने से बहुत अलग नहीं है. आपको शायद पारी के बीच में थोड़ा और ब्रेक मिलता है."

गिल के बल्लेबाजी क्रम पर पर रोहित शर्मा क्या बोले
गिल के बल्लेबाजी क्रम में फेरबदल के बारे में कप्तान रोहित ने कहा कि युवा बल्लेबाज ने कोच राहुल द्रविड़ के साथ इस पर चर्चा की. रोहित ने कहा, "गिल नंबर तीन पर खेलेंगे क्योंकि वह खुद उस स्थान पर खेलना चाहता है" उन्होंने कहा, "उन्होंने राहुल (द्रविड़) से चर्चा की और उनसे कहा कि ‘मैंने अपना सारा क्रिकेट नंबर तीन और चार पर खेला है, मुझे लगता है कि अगर मैं नंबर तीन पर बल्लेबाजी करूंगा तो मैं अपनी टीम के लिए बेहतर कर सकता हूं"

रोहित ने कहा, "यह हमारे लिए भी अच्छा हो गया है, हमें एक बाएं हाथ का खिलाड़ी मिला है. भारतीय क्रिकेट को एक बाएं हाथ के बल्लेबाज की सख्त जरूरत थी. हमें यशस्वी जयसवाल मिले, वह बहुत आशाजनक दिखते हैं. आशा करते हैं कि वह (जायसवाल) अपनी टीम के लिए प्रदर्शन करेंगे और अपनी जगह पक्की करेंगे"

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND, 1st Test: आर. अश्विन का "सुपर से ऊपर" कारनामा, कौन तोड़ पाएगा आखिर इस रिकॉर्ड को
* WI vs IND, 1st Test: जायसवाल ने सचिन को पीछे छोड़ा, करियर के आगाज के साथ ही बनाया यह स्पेशल रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com