विज्ञापन

गिल -अय्यर में से किसे बनना चाहिए रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान, एबी डिविलियर्स ने दिया जवाब

Shubman Gill vs Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से भारत का अगला कप्तान कौन होगा. इसको लेकर अब एबी डिविलियर्स ने रिएक्ट किया है.

गिल -अय्यर में से किसे बनना चाहिए रोहित शर्मा के बाद भारत का अगला कप्तान, एबी डिविलियर्स ने दिया जवाब
Who Will be Next Indian captain after Rohit Sharma, AB de Villiers reacted

Who Will be Next Indian captain: आईपीएल 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया. इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कमाल की पारी खेली और 97 रन बनाकर नाबाद रहे. अय्यर ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में सफल रही. अय्यर ने कप्तानी भी बढ़िया की, जिसको लेकर अब बातें शुरू हो गई है. कई लोगों ने माना है कि अय्यर भी भारत के अगले कप्तान बनने के दावेदार बन गए हैं. बता दें कि शुभमन गिल को भी भारत का अगला कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है. लेकिन अब अय्यर ने भी अपनी दावेदारी पेश कर दी है. ऐसे में दिग्गज एबी डिविलियर्स ने श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल में से किसे कप्तान होना चाहिए, इस बारे में बात की है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: AFP

अपने यू-ट्यूब चैनल पर फैन्स की ओर से पूछे गए सवाल का डिविलियर्स ने जवाब दिया है. फैन ने पूछा कि "क्या आपको लगता है  कि रोहित शर्मा के बाद श्रेयस अय्यर को भारत का अगला कप्तान होना चाहिए", इस सवाल पर एबी ने रिएक्ट किया. पूर्व दिग्गज ने कहा, "

"हां क्यों नहीं..कप्तान के तौर पर और भी दावेदार हैं. उनमें से शुभमन गिल एक हैं. लेकिन मैं श्रेयस के बारे में कहना चाहू्ंगा कि वह कप्तान के तौर पर सफल रहा है. उसकी कप्तानी में केकेआर ने आईपीएल का खिताब जीता था. उसके पास कप्तानी करने का अनुभव है. अब वह आईपीएल में नई टीम के साथ है, कप्तानी कर रहा है. पहले मैच में उसने कप्तानी पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई"

Latest and Breaking News on NDTV

एबी ने आगे कहा. "यकीनन वह भारत के अगला कप्तान बन सकता है, वह रोहित की जगह हासिल कर सकता है. उसके अंदर काबिलिय है और हम इसे देख भी रहे हैं, मुझे लगता है कि अगले कप्तान के तौर पर वह फेवरेट होगा. लेकिन देखना होगा कि आगे चयनकर्ता फ्यूचर में क्या फैसला करते हैं. आप इसके बारे में अभी कुछ नहीं कह सकते हैं. यह उन सभी लोगों पर निर्भर करेगा कि जो यह बड़ा फैसला करते हैं वो अय्यर के बारे में क्या सोचते हैं. यह फैसला उनपर ही है. कौन कप्तानी का दवाब अच्छे से झेल पाएगा. यह सब बातें सोचने के बाद ही कोई फैसला किया जाता है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: