विज्ञापन
This Article is From May 24, 2023

Shubman Gill पर भड़के फैंस, CSK के खिलाफ धीमी बल्लेबाज़ी पर हुई किरकिरी, 'ये तो बस...'

Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad: गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस (GT) की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल (CSK in IPL 2023 Final) का टिकट कटाया.

Shubman Gill पर भड़के फैंस, CSK के खिलाफ धीमी बल्लेबाज़ी पर हुई किरकिरी, 'ये तो बस...'
Shubman Gill

Shubman Gill vs Ruturaj Gaikwad: चेन्नई के खिलाफ आईपीएल के क्वालीफ़ायर मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हार का सामना करना पड़ा और चेन्नई के 15 रनों से मुकाबला जीतकर फाइनल का टिकट पक्की कर ली. CSK के खिलाफ शुबमन गिल (Shubman Gill Slow Batting vs CSK) की धीमी बल्लेबाज़ी पर फैंस नाराज़ हो गए और गिल की तुलना में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad Batting) को बेहतर बल्लेबाज़ बताने लगे. चेन्नई के खिलाफ शुबमन गिल ने 38 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, जो की इस आईपीएल सीजन में उनके बल्लेबाज़ी के अंदाज़ से बिलकुल जुदा लगता है.

लगातार दो मुकाबलों में शतक जड़ने वाले शुबमन गिल चेन्नई (Gill vs CSK) के खिलाफ बंधे बंधे से दिखे जिसको लेकर भी फैंस ने लिखा है की गिल बड़े मुकाबलों में कुछ कमाल नहीं पाते है. गायकवाड़ की 44 गेंद 60 रन की पारी के दम पर चेन्नई ने सात विकेट पर 172 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस की पारी को आखिरी गेंद पर 157 रन पर समेट कर 10वीं बार फाइनल का टिकट कटाया.

गुजरात की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट हुई है.गुजरात की टीम अब दूसरे क्वालीफायर में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच बुधवार को खेले जाने वाले एलीमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ेगी.

--- ये भी पढ़ें ---

* CSK vs GT: धोनी ने मैदान पर अंपायर को बनाया 'बेवकूफ', 4 मिनट तक रुका खेल, फिर पलट दी बाज़ी"
* बड़े बदलाव के साथ उतर सकती है Mumbai Indians!, Eliminator में कैसी दिखेगी LSG?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: