
भारतीय युवा क्रिकेटर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने ट्विटर पर #AskShubman सेशन में फैंस के कई सवालों का जवाब दिया. फैन्स के द्वारा पूछे गए सवाल पर गिल ने केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) को बेहतरीन कप्तान बताया है. इसके अलावा गिल ने केकेआर टीम (Kollata Knight Riders) के मालिक शाहरूख खान (ShahRukh Khan) को लेकर भी अपनी राय दी. शुभमन ने बताया कि शाहरूख हमेशा टीम को सपोर्ट करते हैं चाहे हम मैच जीते हों या फिर हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा हो. वो ज्यादा इस बारे में बात नहीं करते हैं. इसके अलावा शुभमन गिल ने खुलासा किया कि उनके फेवरेट क्रिकेट सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) रहे हैं जिन्हें वो हमेशा अपना आदर्श मानते हैं. गिल ने ये भी खुलासा किया कि विदेशी खिलाड़ियों में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) उनके फेवरेट रहे हैं. शुभमन गिल ने अपने निकनेम का भी खुलासा किया. एक फैन के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए गिल ने कहा कि, उन्हें उनकी मां पर काका बुलाती है जिसका मतलब होता है बेबी.
Sachin Tendulkar
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
She lovingly calls me kaka, which means baby.
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
इसके साथ-साथ लॉकडाउन पर पूछए सवाल पर शुभमन ने बताया कि वो इस लॉकडाउन (Lockdown) में क्रिकेट के अलावा सबसे ज्यादा दोस्तों के साथ बाहर जाकर पार्टी करना मिस कर रहे हैं. वहीं, केकेआर (KKR) के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट ने शुभमन से सवाल किया कि, आंद्रे रसेल (Andre Russell) के साथ बल्लेबाजी करते हुए आपने कैसे महसूस किया. इस सवाल पर गिल ने कहा कि, नॉन स्ट्राइक पर रहकर आपको ऐसा लगता है कि आप किसी मैच का हाईलाइट देख रहे हैं.
From the non strikers end, it was like watching the highlights on TV.
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
It's Ricky Ponting
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
शुभमन के बारे में एक और बात फैन्स को पता लगी कि वो फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के बड़े फैन है. बता दें कि हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंस्टाग्राम पर लाइव बातचीत की थी, उस लाइव सेशन में दोनों दिग्गजों ने शुभमन गिल को लेकर बात की. शुभमन की तारीफ करते हुए रोहित ने कहा कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के भविष्य हैं. भज्जी ने भी कहा कि, शुभमन को टीम में रखकर प्लेइंग इलेवन में शामिल ना करना अच्छी बात नहीं है. उन्हें भी मौका मिलना चाहिए.
DK is a really good leader. SRK always supports us no matter if we win or lose. He doesn't talk much about the match.
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
Messi
— Shubman Gill (@RealShubmanGill) April 26, 2020
गौरतलब है कि शुभमन को न्यूजीलैंड दौरे में शामिल किया गया था लेकिन भारतीय प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह नहीं बना पाए थे. वहीं, महान सचिन ने भी शुभमन को भारत का भविष्य बताया है. उन्होंने एक बयान में कहा कि यदि कोहली और रोहित के अलावा कोई उनके रिकॉर्ड को तोड़ सकता है तो वो शुभमन गिल होंगे.
VIDEO: काफी समय पहले विराट ने करियर को लेकर अहम बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं