."\n"
विज्ञापन
Story ProgressBack

शुभमन गिल ने T20 में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और क्रिस गेल का रिकॉर्ड

Shubman Gill record in IPL: गिल का टी-20 में यह छठा शतक है और आईपीएल में यह उनके बल्ले से निकला चौथा शतक है. इस सीजन आईपीएल में गिल ने पहला शतक लगाया है

Read Time: 3 mins
शुभमन गिल ने T20 में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और क्रिस गेल का रिकॉर्ड
Shubman Gill ने मचाई खलबली

Shubman Gill record in T20: सीएसके के खिलाफ मैच में शुभमन गिल और साईं सुदर्शन (Sai Sudharsan and Shubman Gill) ने तहलका मचाया और शानदार शतकीय पारी खेली, दोनों की शतकीय पारी के दम पर गुजरात की टीम 20 ओवर में 231 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि गुजरात ने 35 रनों से सीएसके के हरा दिया. शुभमन ने मैच में 104 रन की पारी खेली जिसमें 55 गेंद का सामना किया. अपनी पारी में गिल ने 9 चौके और 6 छक्के लगाए, इसके अलावा साईं सुदर्शन ने 51 गेंद पर 103 रन बनाए, साईं और गिल ने पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े. बता दें कि गिल ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक धमाकेदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. गिल टी-20 क्रिकेट में किसी एक मैदान पर सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

ये भी पढ़े- शुभमन गिल और जायसवाल में कौन है बेहतर, वसीम अकरम ने दिया जवाब

गिल ने अहमदाबाद के मैदान पर केवल 119 पारी में 1000 रन पूरे कर लिए. वहीं, बाबर (Babar Azam) ने रावलपिंडी के मैदान पर 22 पारी खेलकर 1000 रन पूरे किए थे. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने कराची के मैदान पर  22 पारी खेलकर 1000 रन पूरा करने में सफलता हासिल की थी. क्रिस गेल ने बेंगलुरु के मैदान पर 22 पारी खेलकर टी-20 में 1000 रन पूरे किए थे. 

शुभमन गिल किसी एक मैदान पर सबसे तेज 1000 T20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने

19 पारी-शुभमन गिल अहमदाबाद
22  पारी- डेविड वार्नर हैदराबाद में
22 पारी - बैंगलोर में क्रिस गेल
22 पारी - ओवल में एरोन फिंच
22 पारी- रावलपिंडी में बाबर आजम
22 पारी - कराची में मोहम्मद रिज़वान

इसके साथ- साथ गिल  25 साल की उम्र से पहले किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में शतक बनाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं . बता दें कि गिल का टी-20 में यह छठा शतक है और आईपीएल में यह उनके बल्ले से निकला चौथा शतक है. इस सीजन आईपीएल में गिल ने पहला शतक लगाया है. आईपीएल 2024 में गिल ने अबतक  12 मैच की 12 पारियों में कुल 426 रन बना पाने में सफल रहे हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
IND vs IRE: सुनील गावस्कर ने लिए चुनी India Playing 11, ओपनिंग और नंबर 3 के बल्लेबाजी क्रम में जबरदस्त फेरबदल, इन खिलाड़ियों का चुनाव कर चौंकाया
शुभमन गिल ने T20 में रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और क्रिस गेल का रिकॉर्ड
"Now I am at the last stage of my career," KKR's hero Mitchell Starc is ready to take such a big decision, bowler says
Next Article
"अब मैं अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हूं...", केकेआर के हीरो मिचेल स्टॉर्क बड़ा फैसला लेने को तैयार, बॉलर ने की पुष्टि
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;