विज्ञापन

IPL 2025: 'मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि..' कोहली नहीं, इस खिलाड़ी के जबरा फैन हैं शुभमन गिल

Shubman Gill on Sachin Tendulkar: शुभमन गिल ने उस क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है जिसके वो सबसे बड़े फैन रहे हैं.

IPL 2025: 'मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि..' कोहली नहीं, इस खिलाड़ी के जबरा फैन हैं शुभमन गिल
Shubman Gill react on Sachin Tendulkar:

Shubman Gill on Sachin Tendulkar: गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल (Gujarat Titans captain Shubman Gill) ने एक बड़ा खुलासा किया है. गिल ने उस क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है जिसके कारण वो खुद एक क्रिकेटर बने हैं. जियो हॉटस्टार पर बात करते हुए गिल ने यह खुलासा किया है. बता दें कि आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को खेला जाने वाला है. वहीं, गुजरात की टीम इस सीजन में अपना पहला मैच 25 मार्च को पंजाब किंग्स के साथ खेलने वाली है. आईपीएल के आगाज से पहले गिल ने अपने फेवरेट क्रिकेटर के नाम का खुलासा किया है. गिल वने विराट कोहली का नहीं सचिन तेंदुलकर के नाम लिया है. गिल ने कहा कि तेंदुलकर ही वह ‘कारण' थे जिसके चलते उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया क्योंकि उनके पिता लखविंदर सिंह मास्टर-ब्लास्टर के ‘सबसे बड़े प्रशंसक' थे. 

जियो हॉटस्टार  पर बात करते हुए गिल ने कहा, "मुझे याद है कि मैं अपने पिता के साथ पंचकूला के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में तीन से चार मैच देखने गया था. आईपीएल के दूसरे या तीसरे साल में मुंबई इंडियंस वहां अभ्यास के लिए आई थी.  उस समय मैं नौ या दस साल का था. मेरे पास सचिन सर और ग्लेन मैक्सवेल के साथ एक फोटो भी है."

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: PTI

गिल ने आगे कहा, "मैं उनके अभ्यास के दौरान उन्हें गेंद फेंका करता था. ये आईपीएल की मेरी कुछ शुरुआती यादें हैं.  मैं बहुत नर्वस रहा करता था, लेकिन मैं सचिन सर के बारे में पहले से ही जानता था. उन्हीं की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया.  मेरे पिता उनके सबसे बड़े प्रशंसक हैं.  हालांकि मेरे पिता को पोस्टरों में कभी ज़्यादा दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन हमारे गांव में सचिन सर के पोस्टर लगे हुए रहते थे. " गिल ने 2018 में आईपीएल में डेब्यू किया था, पहली बार गिल केकेआऱ की टीम की ओर से खेले थे. बाद में  वह 2022 से टाइटन्स के लिए खेल रहे हैं.

गुजरात टाइटंस की पूरी टीम

गुजरात टाइटंस (GT) – शुभमन गिल (कप्तान), राशिद खान, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वॉशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएट्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साई किशोर, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: