
WTC Final: आस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ( Pat Cummins WTC Final) ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में शुभमन गिल (Shubman Gill) को लेकर उठ रहे विवाद पर अपनी राय दी और अंपायर रिचर्ड केटलब्रॉ का बचाव किया. कमिंस ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Australia) पर इस मामले पर बात की और कहा, "रिचर्ड केटलब्रॉ (Richard Kettleborough) विश्व के बेहतरीन अंपायर हैं. उन्हें पता है कि नियम क्या हैं. उन्होंने बेशक हर एक एंगल से देखा होगा, मैं उनके फैसले का सम्मान करता हूं. उनका यह फैसला सही है. वहीं, यकीनन इमोशनल फैन्स 100 मीटर दूर स्क्रीन पर देखकर ऐसी बातें कर रहे हैं".
The two captains - Pat Cummins and Rohit Sharma - have given their thoughts on the most controversial moment of Australia's #WTCFinal victory over India. pic.twitter.com/udsGZ3vfHE
— cricket.com.au (@cricketcomau) June 11, 2023
वहीं, भारत पर टीम की 209 से से जीत में निर्णायक भूमिका निभाने वाले स्कॉट बोलैंड की तारीफ करते हुए कहा कि वह उनके पसंदीदा खिलाड़ी रहेंगे. बोलैंड ने पूरे मैच में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया और भारत की दूसरी पारी में शुभमन गिल, विराट कोहली तथा रविंद्र जडेजा के विकेट लिये. कमिंस ने कहा ,"जब जरूरत थी, तब हमने अच्छा खेल दिखाया. भारत ने वापसी की कोशिश की लेकिन मैच में अधिकांश समय हमारा दबदबा रहा. बोलैंड मेरा पसंदीदा खिलाड़ी है और रहेगा."
🔎🔎🤦🏻♂️ pic.twitter.com/pOnHYfgb6L
— Shubman Gill (@ShubmanGill) June 10, 2023
उन्होंने कहा, "ब्रेक से आने के बाद हर किसी ने जरूरत के समय खुद को ढाल लिया । सभी ने अच्छा खेला और एशेज पर फोकस करने से पहले कुछ दिन इस जीत का खुमार रहेगा" उन्होंने पहली पारी में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ की भी तारीफ की जिन्होंने चौथे विकेट के लिये 285 रन की साझेदारी की थी.
कमिंस ने कहा "टॉस हारने का भी हमें अफसोस नहीं हुआ हालांकि हम भी गेंदबाजी चुनते, जिस तरह से ट्रेविस और स्मिथ ने साझेदारी की , हम दबाव बनाने में कामयाब रहे" (भाषा के साथ)
--- ये भी पढ़ें ---
* शार्दुल हुए "लॉर्ड" ऑफ क्रिकेट क्लब में शामिल, ब्रेडमैन सहित तीन ही कर सके हैं कारनामा
* WTC Final 2023: VIDEO: पाकिस्तानी पूर्व दिग्गज ने WTC Final में ऑस्ट्रेलिया टीम पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं