
Shubman Gill Record: शुबमन गिल (Shubman Gill) ने तीसरे वनडे में 116 रन की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर की दूसरी पारी थी. रोहित के साथ मिलकर गिल ने जहां पहले विकेट के लिए 95 रन की पार्टनरशिप की तो वहीं दूसरी ओर कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन की साझेदारी की. गिल ने अपनी 116 रन की पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया.
गिल वनडे करियर के शुरूआती 20 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर गिल ने विराट कोहली (Virat Kohli) का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने अपने वनडे करियर के शुरूआती 20 पारियों में कुल 847 रन बनाने में सफल रहे थे. वहीं, शुबमन ने अबतक अपने 20 वनडे पारियों में 894 रन बना लिए हैं. इस मामले में गिल ने कोहली, नवजोत सिंह सिद्धू, श्रेयस अय्यर और शिखर धवन को पछाड़ दिया.
नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने शुरूआती 20 वनडे पारियों में कुल 822 रन बना पाने में सफल रहे थे. इस मामले में अय्यर ने 813 रन तो वहीं शिखर धवन ने अपने शुरूआती 20 वनडे पारियों में कुल 783 रन बना पाने में सफल रहे थे. हाल के समय में गिल का परफॉर्में वनडे में शानदार रहा है.
शुबमन गिल ने वनडे में धमाल मचा रखा है, ऐसे में ये उम्मीद की जा रही है कि आने वाले वनडे विश्व कप में गिल ने खासकर शिखर धवन के सपनें को तोड़ दिया है. यानि गिल के रहते अब धवन का वनडे विश्व कप में चुना जाना मुश्किल है.
So far, 𝐒𝐎 𝐆𝐎𝐎𝐃! #AavaDe pic.twitter.com/97oWXgUkjA
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 16, 2023
मैच की बात करें तो पहले खेलते हुए भारत ने 390 रन बनाए थे. जिसमें गिल ने 116 और कोहली ने नाबाद 166 रन की पारी खेली. शुबमन गिल ने अपनी 116 रन की पारी में केवल 97 गेंद का सामना किया है जिसमें 14 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं, किंग कोहली ने 166 रन की नाबाद पारी में 110 गेंद का सामना किया और साथ ही 13 चौके और 8 छक्के जड़े थे. कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
ये भी पढ़ें
Virat kohli का वनडे में तहलका, सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप 5 में पहुंचे
विराट कोहली ने दिखाया MS Dhoni वाला अंदाज, 'हेलीकॉप्टर शॉट' लगाकर लूटी महफिल, Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं