
Shubman Gill on Rohit Sharma Retirement from ODI: कल यानि 9 मार्च को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारत ने अब तक पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है और अजय रहा है. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बनाई, जबकि न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है. भारतीय टीम को फाइनल में मजबूत दावेदार माना जा रहा है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ अच्छा रिकॉर्ड रखती है. साल 2000 की चैंपियंस ट्रॉफी, 2019 का वनडे विश्व कप और 2021 का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल इन सभी बड़े मुकाबलों में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया था. ऐसे में वे एक बार फिर बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेंगे.
अब टीम इंडिया की नजर न्यूजीलैंड से बदला लेने पर होगा तो वही न्यूजीलैंड लीग मैच में हार का बदला लेने के लिए घायल शेर की तरह हमला करने की ताक में होगा. इस बीच भारतीय फैंस भी रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की भी उम्मीद लगाए बैठे हैं वहीं लगातार इस बात की भी चर्चा हो रही है की क्या रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद क्या संन्यास का ऐलान कर देंगे जैसा उन्होंने टी20 विश्व कप जीतने के बाद किया था, हालांकि फिलहाल टीम इंडिया के उपकप्तान शुभमन गिल ने इन सभी अटकलों पर विराम लगाने का काम किया है
Shubman Gill on Rohit Sharma's retirement speculation .
— Rohan💫 (@rohann__45) March 8, 2025
Gill cooked all the haters of Rohit Sharma 🔥
pic.twitter.com/owKG87FAxV
खिताब के लिए मैदान-ए-जंग से ठीक एक दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बातचीत करते हुए गिल ने रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चा को लेकर सीधे तौर पर जवाब देते हुए कहा है की "ड्रेसिंग रूम में या मेरे साथ कोई चर्चा नहीं हुई. रोहित भाई भी हम सभी की तरह चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बारे में सोच रहे होंगे. इसलिए अभी ऐसा कुछ नहीं है."
यह भी पढ़ें- Champions Trophy: विराट कोहली फाइनल में 46 रन बनाते ही क्रिकेट की दुनिया में हो जाएंगे अमर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं