
IND vs AUS Test: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज सलमान बट (Salmam Butt) ने भारतीय पिचों के संबंध में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम और इयान हीली (Ian Healy) के विवादित बयान के लिए उनकी आलोचना की है. ऑस्ट्रेलिया मेजबान टीम के खिलाफ भारत में चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए कमर कस रहा है, जो 9 फरवरी से नागपुर (Ind vs Aus Test) में शुरू हो रही है. हीली ने कहा था कि अगर भारत एक 'उचित पिच' की पेशकश करता है जिसमें लगातार स्पिन होती है, बिना गेंद "स्यास्पद रूप से उछलती है और पहले दिन से नीचे फिसलती है", तो ऑस्ट्रेलिया जीत की ओर बढ़ जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कहा था कि अगर 'अनुचित पिच' की पेशकश की जाती है, तो भारत उन परिस्थितियों में मेहमान टीम से बेहतर खेलेगा. हीली के बयान पर टिप्पणी करते हुए बट ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम की शिकायत करने और पिचों के अनुकूल नहीं होने पर इसे 'अनुचित' कहने की आदत है.
अपने आधिकारिक Youtube चैनल पर बट ने कहा -
"जब उपमहाद्वीप की टीमें ऑस्ट्रेलिया जाती हैं, तो वे पिचों के बारे में शिकायत नहीं करती हैं. वे यह नहीं कहती हैं कि पिच अतिरिक्त उछाल वाली है और यह अनुचित है. घरेलू परिस्थितियां अलग हैं और आपको उनकी आदत डालनी होग. टीमों को पर्थ में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है." इसी तरह, उन्हें स्पिन के खिलाफ भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसलिए, आपको इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए कि क्या उचित है और क्या अनुचित है. पिच रिजल्ट दे रही है. यदि दूसरी टीम उसी पिच पर जीत रही है, तो इसका मतलब है कि वे आपसे बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "लेकिन ये आदत भी है. उनको समझ ना आए तो फेयर नहीं होता." इससे पहले अश्विन ने हीली के बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इस तरह की 'स्पार्क' की जरूरत है. अभ्यास मैचों से हटने के बाद मेहमान ऑस्ट्रेलियाई टीम फिलहाल अलूर के कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मैदान में ट्रेनिंग कर रही है.
--- ये भी पढ़ें ---
* शोएब मलिक ने T20 क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पाकिस्तान के पहले क्रिकेट बने
* भारत के इस गेंदबाज के सामने जोस बटलर का नहीं चलता बल्ला, खुद क्रिकेटर ने किया खुलासा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं