टी-10 लीग से हटने के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने किया यह भावनात्‍मक पोस्‍ट...

टी-10 लीग से हटने के बाद पाकिस्‍तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने किया यह भावनात्‍मक पोस्‍ट...

शोएब मलिक ने एक ट्वीट के जरिये टी10 लीग में नहीं खेलने के फैसले की जानकारी दी (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा-बीवी सानिया, नवजात बेटे के साथ वक्‍त गुजारना चाहता हूं
  • 29 अक्‍टूबर को बेटे इज़हान के पिता बने हैं शोएब
  • शोएब और सानिया मिर्जा ने वर्ष 2010 में हुई थी शादी

पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik)  टी-10 लीग का हिस्‍सा नहीं होंगे. उन्‍होंने सोमवार रात को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्‍ट करके यह जानकारी दी. शोएब को टी-10 लीग (T10 League) के दूसरे सीजन में पंजाब लीजेंड्स टीम की ओर से खेलना था लेकिन उन्‍होंने भावनात्‍मक पोस्‍ट के जरिये इस लीग से हटने की जानकारी दी है. अपने ट्वीट में शोएब ने कहा है कि वे फिलहाल पत्‍नी सानिया मिर्जा (Sania Miza) और बेटे इज़हान मिर्जा मलिक (Izhaan Mirza-Malik) के साथ रहना चाहते हैं, इसलिए वे इस लीग का हिस्‍सा नहीं बन पा रहे हैं. गौरतलब है कि शोएब मलिक और भारत की महिला टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा अप्रैल 2010 में विवाह बंधन में बंधे थे. इसी वर्ष 29 अक्‍टूबर को शोएब मलिक की बीवी सानिया ने बेटे (इज़हान मिर्जा मलिक) को जन्‍म दिया है.

भारतीय फैन्स ने शोएब मलिक को कहा- जीजू, पीछे देखकर हिलाने लगे हाथ, देखें VIDEO

टी-10 लीग का दूसरा संस्‍करण शारजाह क्रिकेट स्‍टेडियम में 21 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच खेला जाना है. इसमें आठ टीमें-केरल किंग्‍स, पंजाब लीजेंड्स, मराठा अरेबियंस, बंगाल टाइगर्स, द कराचियंस, राजपूत्‍स, नॉर्दन वॉरियर्स और पख्‍तून्‍स की टीमें हिस्‍सा ले रही हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इससे पहले, शोएब ने एक ट्ववीट के जरिये बताया था कि बेटे का नाम उन्‍होंने और सानिया ने इज़हान मिर्जा मलिक रखने का फैसला किया है. शोएब ने हाल ही में पाकिस्‍तान की ओर से न्‍यूजीलैंड के खिलाफ टी20I और वनडे सीरीज में हिस्‍सा लिया था. शॉर्टर फॉर्मेट में शोएब को पाकिस्‍तान के प्रमुख खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है.  दोनों टीमें अब तीन टेस्‍ट की सीरीज खेलेंगे जिसमें शोएब पाकिस्‍तान टीम में शामिल नहीं हैं. पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच पहला टेस्‍ट मैच अबूधाबी में 16 नवंबर से खेला जाना है. दूसरा टेस्‍ट 24 नवंबर से दुबई में और तीसरा टेस्‍ट 3 दिसंबर से अबूधाबी में खेला जाएगा.