शोएब मलिक बोले, पाकिस्‍तान के वर्ल्‍डकप-2019 चैंपियन बनने की अच्‍छी संभावना...

शोएब मलिक बोले, पाकिस्‍तान के वर्ल्‍डकप-2019 चैंपियन बनने की अच्‍छी संभावना...

शॉर्टर फॉर्मेट में शोएब मलिक को पाकिस्‍तान के प्रमुख खिलाड़ि‍यों में गिना जाता है (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कहा-हमारे पास शीर्ष बल्‍लेबाजों-गेंदबाजों का कांबिनेशन
  • वर्ल्‍डकप में पाक का पहला मैच 31 मई को वेस्‍टइंडीज से
  • भारत के खिलाफ 16 जून को खेलना है पाकिस्‍तान को मैच

पाकिस्‍तान के अनुभवी क्रिकेट खिलाड़ी शोएब मलिक (Shoaib Malik) का मानना है कि वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019) में उनकी टीम चैंपियन बन सकती है. मलिक ने कहा कि पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के वर्ल्‍डकप चैंपियन बनने के अच्‍छे अवसर हैं. वर्ल्‍डकप 2019 का आयोजन इसी वर्ष इंग्‍लैंड और वेल्‍स में होना है. हालांकि मलिक यह जोड़ने से नहीं चूके कि पाकिस्‍तान की जीत तभी संभव होगी जब खिलाड़ी दुनिया की अन्‍य टीमों के खिलाफ अपनी क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन करें. पाकिस्‍तान टीम 50 ओवर के फॉर्मेट में वर्ष 1992 में  वर्ल्‍डकप चैंपियन बनी थी, उस समय इमरान खान ने पाकिस्‍तानी टीम का नेतृत्‍व किया था.

सानिया मिर्जा के खिलाफ जाकर शोएब मलिक ने लिया ऐसा फैसला, बोले- पत्नी-बेटे के आगे कुछ नहीं

शोएब मलिक ने कहा कि उनकी टीम में इस वर्ष होने वाले वर्ल्‍डकप में चैंपियन बनने की क्षमता है. स्‍काई स्‍पोर्ट्स से बातचीत में उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे इस टूर्नामेंट में जीतने के अच्‍छे अवसर हैं. हालांकि यह इस बात पर निर्भर करता है कि हम हर मैच किस तरह खेलते हैं. विरोधी टीमों के खिलाफ हमारा प्रदर्शन ही यह फैसला करेगा कि हम कितने दूर तक जाते हैं.' 36 वर्षीय मलिक ने कहा कि हमारे पास वर्ल्‍डकप जीतने की क्षमता है लेकिन इस बात को ध्‍यान में रखना होगा कि आखिरकार क्षमता नहीं, प्रदर्शन ही आपको जीत दिलाता है.


उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तानी टीम के पास शीर्ष बल्‍लेबाजों और गेंदबाजों का ऐसा कांबिनेशन है जिसकी दम पर टीम वर्ल्‍डकप 2019 को अपने लिए यादगार बना सकती है. वर्ल्‍डकप 2019 में पाकिस्‍तान टीम के लिहाज से शोएब मलिक की भूमिका भी अहम होगी. भारत की महिला टेनिस स्‍टार सानिया मिर्जा से शादी करने वाले शोएब ने अब तक 275 वनडे मैच खेले हैं और 35.24 के औसत से 7 हजार से अधिक रन बनाए हैं. वर्ल्‍डकप 2019 में पाकिस्‍तान टीम अपने अभियान की शुरुआत 31 मई को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ मैच खेलेकर करेगा. चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ उसका मुकाबला 16 जून को होगा, इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेटप्रेमियों की निगाहें टिकी हैं.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: जब सचिन तेंदुलकर ने सड़क पर खेला क्रिकेट