शोएब अख्तर ने बच्चों के सामने उड़ाया अफरीदी का मजाक, बोले- 'वरना तू जल्दी आउट हो जाएगा.." देखें Video

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बच्चों के सामने मजाक बना रहे हैं

शोएब अख्तर ने बच्चों के सामने उड़ाया अफरीदी का मजाक, बोले- 'वरना तू जल्दी आउट हो जाएगा..

कुछ ऐसे शोएब अख्तर ने शाहिद अफरीदी का उड़ाया मजाक

खास बातें

  • शोएब अख्तर ने उड़ाया शाहिद अफरीदी का मजाक
  • बच्चों से कहा, मत बनना उसके जैसा वरना जल्दी आउट हो जाएगा
  • शाहिद अफरीदी जल्दी आउट होने के लिए भी हुए मशहूर

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) का बच्चों के सामने मजाक बना रहे हैं. वीडियो में जब अख्तर बच्चों से पूछते हैं कि आपको बड़ा होकर किसके तरह बनना है तो एक बच्चा शाहिद अफरीदी का नाम लेता है. इसके बाद अख्तर उस बच्चे को हंसते हुए कहते हैं कि, फिर तो तू जल्दी आउट हो जाएगा. अख्तर के इस बात को सुनकर सभी बच्चे खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं. इस वीडियो को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. बता दें कि शाहिद अफरीदी अपने करियर में जल्द आउट होने के लिए भी जाने गए हैं. अपनी बल्लेबाजी के दौरान अफरीदी बिना परिस्थिती को समझते हुए बल्लेबाजी करते थे, यही कारण रहा कि वो ज्यादातर मैचों में जल्द आउट हो जाते थे. आपको बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप के इतिहास में अफरीदी सबसे ज्यादा मौकों पर डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज हैं. अफरीदी टी-20 वर्ल्डकप में कुल 5 मैचों में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं.

अपने करियर में अफरीदी ने कुल 27 टेस्ट मैच खेले जिसमें 1716 रन बनाए. टेस्ट में अफरीदी के नाम 5 शतक दर्ज है. इसके अलावा वनडे में 398 मैच खेलने में सफल रहे. वनडे में अफरीदी 8064 रन बनाए जिसमें 6 शतक और 39 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में उनके नाम 99 मैचों में 1416 रन दर्ज है. इस दौरान अफरीदी ने 4 अर्धशतक जमाए हैं. अपने करियर में अफरीदी लेग स्पिन गेंदबाजी के लिए भी काफी मशहूर हुए.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

अफरीदी ने 27 टेस्ट में 48, 398 वनडे में 395 और 99 टी-20 इंटरनेशनल में 98 विकेट लेने में सफल रहे हैं. हाल के समय में अफरीदी भारत के खिलाफ गलत बयानबाजी को लेकर चर्चा में हैं. अफरीदी ने पीएम मोदी के खिलाफ आग उगला था जिसके बाद हरभजन (Harbhajan Singh) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने उनके साथ दोस्ती तोड़ दी है.
 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था.