शोएब अख्तर बोले- मेरी बायोपिक बने तो बॉलीवुड का यह दिग्गज अभिनेता निभाए मेरा किरदार

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि यदि उनके ऊपर कोई फिल्म बने तो उनका किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) निभाएं.

शोएब अख्तर बोले- मेरी बायोपिक बने तो बॉलीवुड का यह दिग्गज अभिनेता निभाए मेरा किरदार

शोएब अख्तर बोले- सलमान खान मेरी बायोपिक में निभाएं मेरा किरदार

खास बातें

  • शोएब अख्तर बोले- मेरी बायोपिक में हों सलमान खान
  • भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच बनना चाहते हैं शोएब अख्तर
  • आईपीएल में केकेआर उनकी फेवरेट टीम

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि यदि उनके ऊपर कोई फिल्म बने तो उनका किरदार बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) निभाएं. उन्होंने पाकिस्तानी मीडिया से बात करते हुए इस बात का जिक्र किया है, अख्तर चाहते हैं कि उनकी बायोपिक में बॉलीवुड के स्टार Salman Khan लीड रोल करें. गौरतलब है कि अख्तर बॉलीवुड के बड़े प्रशंसक हैं और उन्हें बॉलीवुड की फिल्में देखना काफी पसंद है. गौरतलब है कि साल 2016 में शोएब अख्कर दुबई में सलमान खान से मिले भी थे. हाल के समय में क्रिकेटरों की बायोपिक लगातार बन रही है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम एमएस धोनी (MS Dhoni) की बायोपिक "एम॰ एस॰ धोनी: द अनटॉल्ड स्टोरी" का आता है. यह बायोपिक बॉलीवुड की सफल फिल्मों में गिना जाता है.

इसके अलावा आने वाले समय में क्रिकेट फैन्स 1983 वर्ल्डकप के विजय गाथा पर बनी फिल्म '83' का भी लुत्फ उठाएंगे, इस फिल्म में महान कपिल देव (Kapil Dev) का किरदार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) निभा रहे हैं. इसके अलावा महिला क्रिकेटर मिताली राज (Mithali Raj) पर भी बायोपिक बन रही है जिसमें मिताली का किरदार तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) निभा रहीं हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

हाल ही में अख्तर ने सोशल मीडिया पर लाइव बातचीत के दौरान कहा है कि यदि उन्हें भारतीय टीम का गेंदबाजी कोच का ऑफऱ मिले तो वह जरूर कोच की भूमिका निभाना चाहेंगे. इसके अलावा अख्तर ने कहा है कि आईपीएल (IPL) में वो केकेआर टीम (KKR) के लिए तेज गेंदबाजी कोच की भूमिका निभाना चाहते हैं. गौतरलब है कि आईपीएल के शुरूआती सीजन में अख्तर केकेआर की टीम का हिस्सा भी रहे थे.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO:  कुछ महीने पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.