नए कोच के चयन पर शोएब अख्तर ने कही यह बात, पूर्व क्रिकेटरों पर साधा निशाना

नए कोच के चयन पर शोएब अख्तर ने कही यह बात, पूर्व क्रिकेटरों पर साधा निशाना

वर्ल्डकप 2019 के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो के चलते चर्चा में रहे शोएब अख्तर

खास बातें

  • वर्ल्ड कप के बाद नया कोच चुन सकता है पाकिस्तान
  • शोएब ने बोर्ड से कोच के चुनाव प्रक्रिया में सुधार की मांग की
  • कहा- बेहतर टीम बनाने के लिए कड़े फैसले लेने की जरूरत
नई दिल्ली:

वर्ल्डकप 2019 (World Cup 2019) के दौरान सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के चलते चर्चा में रहे पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने कहा है कि पाकिस्तान में लोग केवल नाम के आधार पर टीम के कोच बनना चाहते हैं. ट्विटर पर शेयर किए अपने ताजा वीडियो में शोएब ने कहा कि पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket team) को एक आधुनिक स्पोर्ट स्टॉफ की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को एक जीतने वाली टीम बनाने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से कोच नियुक्त करने की प्रक्रिया में सुधार करने की मांग भी की. अपने वीडियो में शोएब ने कहा कि उन्होंने कई पुराने क्रिकेटरों से बात की लेकिन वह आधुनिक क्रिकेट के बारे में कुछ भी नहीं जानते. उन्होंने कहा, 'खिलाड़ी सिर्फ अपने नाम के आधार पर पाकिस्तान टीम के कोच बनना चाहते हैं. उन्हें आधुनिक क्रिकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है.'

वीडियो में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने यह भी उल्लेख किया कि वह कोच बनने के इच्छुक नहीं है. हालांकि टीम की बेहतरी के लिए अधिकारियों द्वारा कड़े फैसले लेने की जरूरत है. वर्ल्डकप 2019 में पाकिस्तान टीम पांचवे स्थान पर रही थी. नेट रन रेट के आधार पर उसे पछाड़कर न्यूजीलैंड टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी. टूर्नामेंट के पहले लीग मैच में पाकिस्तान को वेस्टइंडीज से 107 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इसी हार ने उसके सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने में मुख्य भूमिका निभाई. 

वर्ल्डकप 2019 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता और पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ( Inzamam-ul-Haq) ने घोषणा की है कि वह जुलाई के अंत में कार्यकाल खत्म होने के बाद दोबारा पद के लिए आवेदन नहीं करेंगे. इंजमाम की इस घोषणा को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान (Imran Khan) की उस टिप्पणी से भी जोड़कर देखा जा रहा है जिसमें उन्होंने क्रिकेट में सुधार करने की बात कही थी. अमरीकी यात्रा के दौरान इमरान खान ने रविवार को वॉशिंगटन डीसी में कैपिटल वन एरिना में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, 'वर्ल्डकप के बाद मैंने फैसला किया है कि मैं इस पाकिस्तान टीम में सुधार करूंगा. मैं पाकिस्तान क्रिकेट में सुधार करने जा रहा हूं.' 


रविवार को वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा की गई.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com