शोएब अख्तर बोले, '1997-98 के पहले नहीं लगा था भारत कभी पाकिस्तान को हरा पाएगा लेकिन सौरव गांगुली के..'

शोएब अख्तर बोले, '1997-98 के पहले नहीं लगा था भारत कभी पाकिस्तान को हरा पाएगा लेकिन सौरव गांगुली के..'

Shoaib Akhtar ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के तौर पर सौरव गांगुली का समर्थन किया है

खास बातें

  • बीसीसीआई बॉस के रूप में गांगुली का समर्थन किया
  • कहा, सौरव गांगुली ने भारतीय क्रिकेट को बदला है
  • वे एक महान लीडर रहे, टेलैंट चुनने में हैं ईमानदार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अगले अध्यक्ष (BCCI President) बनने को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं. भारतीय क्रिकेटरों के बीच दादा के नाम से लोकप्रिय गांगुली को इस नए रोल के लिए अब सरहद पार से भी बधाई मिल रही है. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने बीसीसीआई के अध्यक्ष के रूप में गांगुली का समर्थन किया है (Shoaib Akhtar backs Sourav Ganguly).आईपीएल में गांगुली की कप्तानी में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलने वाले शोएब अख्तर का मानना है कि गांगुली ने अपने कठिन समय के दौरान खिलाड़ियों की मानसिकता को बदलने के अलावा भारतीय क्रिकेट को भी बदला है क्योंकि उन्हें क्रिकेट का अच्छा ज्ञान है.

सौरव गांगुली बोले, ICC के बड़े टूर्नामेंट जीतने पर ध्यान केंद्रित करें विराट कोहली

अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यू-टयूब चैनल पर कहा, "मुझे लगा कि हिन्दुस्तान क्रिकेट जो बदलने आया था, एक बंदा था और उसका नाम सौरव गांगुली था. इससे पहले 1997-98 के पहले मुझे कभी नहीं लगा कि हिन्दुस्तान शायद पाकिस्तान को हरा पाएगा. मुझे ऐसा महसूस हुआ कि भारत के पास वह सिस्टम नहीं है जिससे वह पाकिस्तान को हरा सके लेकिन सौरव के आने के बाद भारतीय क्रिकेट की मानसिक सोच बदली. भारत के लिए खेलने वाले टेलैंट को चुनने पर उन्होंने खास नजर रखी."शोएब ने कहा, 'सौरव गांगुली एक महान लीडर हैं. जहां तक टेलैंट को चुनने की बात है वे बेहद ईमानदार हैं. क्रिकेट का उनका ज्ञान गजब का है.'


गांगुली (Sourav Ganguly)ने बीसीसीआई अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किया था. उनका निर्विरोध बीसीसीआई प्रमुख बनना तय है. हालांक गांगुली एक साल से भी कम समय के लिए बीसीसीआई बॉस होंगे. सितम्बर 2020 में वह कूलिंग पीडियड में चले जाएंगे क्योंकि वह बीते पांच साल से क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB)के अध्यक्ष हैं. बीसीसीआई संविधान के मुताबिक कोई भी अधिकारी सिर्फ छह साल के लिए किसी पद पर रह सकता है। अभी बीसीसीआई की कमान प्रशासकों की समिति के पास है लेकिन 23 अक्टूबर को यह समिति गांगुली और उनकी नई टीम को जिम्मेदारी सौंपकर मुक्त हो जाएगी.(इनपुट: IANS से भी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: सौरव गांगुली ने BCCI अध्यक्ष पद पद के नामांकन दाखिल किया