विज्ञापन
This Article is From May 19, 2020

शोएब अख्तर बोले- 2003 वर्ल्डकप में तेंदुलकर को आउट करने का काफी दुख हुआ था

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2003 वर्ल्डकप में जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को आउट किया था तो काफी निराशा हुई थी.

शोएब अख्तर बोले- 2003 वर्ल्डकप में तेंदुलकर को आउट करने का काफी दुख हुआ था
2003 वर्ल्डकप में सचिन को आउट करने से निराशा हुई

India Vs Pakistan 2003 World Cup: पाकिस्ताने पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर कहा कि 2003 वर्ल्डकप में जब उन्होंने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को 98 रनों पर अपनी बाउंसर से आउट किया तो उन्हें काफी दुख पहुंचा था. अख्तर ने कहा कि सचिन की वह पारी एक स्पेशल पारी थी उनका शतक पूरा होना चाहिए था. यदि सचिन मेरी बाउंसर गेंद पर छक्का जमा देते तो मजा आ जाता जैसे ही उन्होंने पहले किया था. अख्तर ने कहा कि सचिन की पारी गजब की थी वो शानदार फॉर्म में थे. उनका शतक पूरा होता तो वह पारी और भी स्पेशल हो जाती. गौरतलब है कि साल 2003 के वर्ल्डकप में सचिन ने शानदार 98 रनों की पारी खेली थी और अख्तर की बाउंस पर कैच आउट हो गए थे. उस मैच में पाकिसतान ने 273 रन बनाए थे जिसके जवाब में भारत की पारी में सचिन ने खूबसूरत 98 रन बनाकर भारत को जीत के दरवाजे पर पहुंचाया था. अपनी पारी में तेंदुलकर ने 75 गेंद का सामना किया था और 12 चौके के साथ-साथ 1 छ्क्का भी जमाया था. सचिन के द्वारा थर्ड मैन के ऊपर से अख्तर की गेंद पर लगाया गया छक्का आज भी बेस्ट छक्के के तौर पर गिना जाता है.

सचिन के द्वारा जमाए गए उस छक्के ने पाकिस्तान के ऊपर दवाब बना दिया था. सचिन ने अपनी पारी में जितने भी शॉट खेले थे वो यादगार रहा था. भारतीय टीम को इस मैच में 26 गेंद रहते 6 विकेट से शानदार जीत मिली थी. सचिन के अलावा राहुल द्रविड़ 44( Rahul dravid), मोहम्मद कैफ 35 और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने नाबाद 50 रनों की पारी खेली थी. 

अख्तर ने इसके अलावा ये भी कहा कि कोहली और सचिन की तुलना करना सही नहीं है. सचिन ने उस वक्त बल्लेबाजी की जिस वक्त एक से एक गेंदबाज गेंदबाजी किया करते थे. सचिन ने मुश्किल वक्त में बल्लेबाजी की. अख्तर ने कहा कि सचिन इस समय खेल रहे होते तो अनगिनत रन बनाते. इसके अलावा अख्तर ने खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर अपनी राय दी और कहा कि दर्शकों के न होने से मैच का रोमांच खत्म हो जाएगा. अख्तर ने कहा कि फैन्स ही क्रिकेटर को स्टार बनाते हैं. 

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: