
जब मैदान पर किसी बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच प्रतिद्वंद्विता की बात आती है, तो सचिन तेंदुलकर और शोएब अख्तर के बीच मुकाबला क्रिकेट में काफी प्रसिद्ध रहा है. अपने समय में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैक्ग्रा, शेन वॉर्न, वकार यूनुस, वसीम अकरम और मुरलीधरन जैसे दिग्गज गेंदबाजों का सामना किया, लेकिन अख्तर के साथ उनकी भिड़ंत हमेशा ही मीडिया और क्रिकेटप्रेमियों के बीच आकर्षण और चर्चा का विषय रही. प्रशंसक उस दौर में यही सोचते रहते थे कि जब दोनों का आमना-सामना होगा, तो क्या होगा. हालिया एक इंटरव्यू में पाकिस्तानी सीमर ने प्रतिद्वंद्विता को याद करते हुए कहा कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज के लिए उनके मन में खासा सम्मान है.
I spoke to Sanjay Manjrekar on how I burst onto the scene, how I would have bowled to Virat Kohli, and the way forward for Pakistan cricket. We had a blast, what about you guys? https://t.co/DbvBcfQ9xl
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) May 26, 2020
एक कार्यक्रम में संजय मांजरेकर के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि कुछ बललेबाजों ने कभी मुझसे बात नहीं की. सचिन ने बैटिंग करते हुए मुझसे बात कर कभी भी अपना ध्यान भंग नहीं किया. शोएब ने कहा कि लोग कहा करते थे कि सचिन और मैं एक दूसरे के खिलाफ शब्दबाण चलाया करते थे, लेकिन हमने कभी भी ऐसा नहीं किया. मैं हमेशा उन्हें एक महान बल्लेबाज के रूप में सम्मान देता था. साथ ही, मैं उन्हें एक बेहतरीन प्रतिस्पर्धी भी मानता था. अख्तर ने साल 2006 में फैसलाबाद में खेले गए टेस्ट को याद किया, जिसमें उन्होंने तेंदुलकर को खासा परेशान किया.
शोएब ने कहा कि वह हमेशा वे रास्ते तलाशते रहते थे, जिससे वह सचिन की बैटिंग से सुलट सकें. फैसलाबाद का यह टेस्ट ड्रॉ रहा था और इसमें शोएब ने सचिन को पहली पारी में 14 के निजी स्कोर पर आउट कर दिया था. इस पर इस तेज गेंदबाज ने कहा कि मैं हमेशा सचिन को आउट करने पर चिंतन-मनन करता था. मैं जानता था कि सचिन को कहां चोट लगी है. फैसलाबाद टेस्ट में मुझे मालूम था कि सचिन को एलबो चोट लगी है और वह हुक और पुल नहीं खेल सकते. ऐसे में मैंने उन्हें लगातार बाउंसर फेंकना जारी रखा.
अख्तर ने आगे कहा कि उस टेस्ट को लोग सचिन व शोएब के बीच मुकाबले के लिए याद करते हैं. साथ ही, उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ियों को टेस्ट क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए. इन दिनों खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट खेलने के ज्यादा इच्छुक नहीं दिखते और मुझे कारण समझ नहीं आता. लोग केवल टेस्ट मैच के स्पेल याद रखते हैं. इसका कोई मतलब नहीं कि आपने टी20 या वनडे में कितने विकेट लिए, लोग केवल टेस्ट मैच के स्पेल याद करेंगे.
VIDEO: विराट ने कुछ समय पहले करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं