विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2020

शोएब अख्तर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत से मांगे मदद तो हुए ट्रोल, अब ट्वीट कर दिया जवाब, बोले- मुझे परखना हो तो...

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्तान (Ind-Pak) को मिलकर कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus ) का सामना करने का अनुरोध किया है, जिसके बाद उन्हें ट्विटर पर खूब ट्रोल किया गया. ट्रोलर्स को आखिरकार अख्तर ने ट्वीट कर जवाब दिया है.

शोएब अख्तर ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भारत से मांगे मदद तो हुए ट्रोल, अब ट्वीट कर दिया जवाब, बोले- मुझे परखना हो तो...
शोएब अख्तर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्तान (Ind-Pak) को मिलकर कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus ) का सामना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें 10,000 वेंटिलेटर्स देता है तो इसे पाकिस्तान जिंदगी भर याद रखेगा. जिस पर भारतीय ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास ली है ट्वीटर पर खूब ट्रोल किया. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि, "भारत और पाकिस्तान एक सीरीज खेलें. मैं चाहता हू कि यह सीरीज बिना दर्शकों के हो और इस सीरीज के जरिए जो भी पैसा इकठ्ठा हो उसे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश इस्तमाल करें. अब अख्तर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है और अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना, ये यहां वहां की खबरें तुझे बदगुमान करेगी'. ट्विटर पर भारत के लोगों ने ट्वीट कर उन्हें ट्रोल करते हुए यहां तक कह डाला था कि वो मदद हमसे नहीं बल्कि चीन से मांगे. बता दें कि अख्तर के द्वारा प्रस्तिवित बिना दर्शकों के भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर महान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नही है और एक क्रिकेट मैच के लिए जीवन को जोखिम में डालना सही बात नहीं है.

उन्होंने कहा कि शोएब को अपनी राय देने का हक है, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त पैसा है. हमारे लिए अहम बात फिलहाल यह है कि इस संकट से निपटने के लिए हमारे प्रशासकों को एकजुट होकर कैसे काम करना है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी. 

बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना से लगभग 4,695 लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं, 66 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया की बात करें तो 16 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं
 

VIDEO: कुछ दिन पहले ही  विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: