
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारत और पाकिस्तान (Ind-Pak) को मिलकर कोरोनावायरस महामारी (CoronaVirus ) का सामना करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर भारत हमें 10,000 वेंटिलेटर्स देता है तो इसे पाकिस्तान जिंदगी भर याद रखेगा. जिस पर भारतीय ट्विटर यूजर ने उनकी क्लास ली है ट्वीटर पर खूब ट्रोल किया. अख्तर (Shoaib Akhtar) ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा था कि, "भारत और पाकिस्तान एक सीरीज खेलें. मैं चाहता हू कि यह सीरीज बिना दर्शकों के हो और इस सीरीज के जरिए जो भी पैसा इकठ्ठा हो उसे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दोनों देश इस्तमाल करें. अब अख्तर ने ट्वीट कर ट्रोलर्स को जवाब दिया है और अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'मुझे परखना हो तो मेरे पास चले आना, ये यहां वहां की खबरें तुझे बदगुमान करेगी'. ट्विटर पर भारत के लोगों ने ट्वीट कर उन्हें ट्रोल करते हुए यहां तक कह डाला था कि वो मदद हमसे नहीं बल्कि चीन से मांगे. बता दें कि अख्तर के द्वारा प्रस्तिवित बिना दर्शकों के भारत-पाकिस्तान सीरीज को लेकर महान कपिल देव (Kapil Dev) ने भी अपना रिएक्शन दिया है और कहा कि भारत को पैसे की जरूरत नही है और एक क्रिकेट मैच के लिए जीवन को जोखिम में डालना सही बात नहीं है.
This is all i have to say for everything thats being said about me :)
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 10, 2020
مجھے پرکھنا ہو تو میرے پاس چلے آنا
یہ یہاں وہاں کی خبریں تجھے بد گمان کریں گی
Mujhe parakhna ho toh mere paas chalay aana,
Yeh yahan wahan ki khabrain tujhe bud-gumaan kerain gi
उन्होंने कहा कि शोएब को अपनी राय देने का हक है, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त पैसा है. हमारे लिए अहम बात फिलहाल यह है कि इस संकट से निपटने के लिए हमारे प्रशासकों को एकजुट होकर कैसे काम करना है. बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज दिसंबर 2012 में खेली गई थी.
Teri harkate ek din tujhe ruswa karain gi
— Salman khalid (@Awesomesalman1) April 10, 2020
Feeling sorry for your haters how miserable their lives are
— Aqsa Rao (@AqsaRaoImranist) April 10, 2020
They don't have ability to see the worth of our Pindi express
बता दें कि पाकिस्तान में कोरोना से लगभग 4,695 लोग संक्रमित हो गए हैं तो वहीं, 66 लोगों की मौत हो चुकी है. दुनिया की बात करें तो 16 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं. भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) तेजी से पैर पसार रहा है. भारत में कोविड-19 (COVID-19) से अब तक 239 लोगों की मौत हो चुकी है और कोरोना संक्रमण के 7,447 मामले सामने आए हैं
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं