विज्ञापन

IND vs NZ: 'अगर आज रोहित ने...', भारतीय बल्लेबाज़ी से पहले शोएब अख्तर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, मची खलबली

Shoaib Akhtar on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड ने फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का लिया है फैसला

IND vs NZ: 'अगर आज रोहित ने...', भारतीय बल्लेबाज़ी से पहले शोएब अख्तर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, मची खलबली
Shoaib Akhtar on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final

Shoaib Akhtar on IND vs NZ Champions Trophy 2025 Final: न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस के समय, सेंटनर ने पुष्टि की कि मैट हेनरी इस खेल से बाहर हो गए हैं क्योंकि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान लगी चोट से उबर नहीं पाए हैं. भारत ने अजेय रहते हुए फाइनल तक का सफर तय किया है. उन्होंने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल के लिए अपनी टिकट पक्की की.

शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को लेकर दे दिया बड़ा बयान 

इंडिया टॉस हार गई, लेकिन टॉस हारकर मैच नहीं हारते रोहित शर्मा, उनकी किस्मत ऐसी है वो टॉस नहीं जीतते लेकिन ये है कि आज का रोहित शर्मा का दिन बनेगा क्योंकि न्यूजीलैंड कोशिश करेगी कैपिटलाइज करेगी डीप जाने की कोशिश करेगी उनको ये पता है कि तगड़े स्पिन विनर है इंडिया के पास. इंडिया फेवरेट है और सबको पता है इंडिया क्यों फेवरेट है. अनबिटेबल साइड है और उनके पास कॉम्बिनेशन पूरा है बैटिंग पूरी है बॉलिंग पूरी है. हार्दिक पांड्या और शमी बहुत तगड़े फ़ास्ट बॉलर हैं बीच में आउट करते हैं. शमी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वल्र्ड कर 2023 में पंजा भी लगाया हुआ है.

इंडिया की बैटिंग बॉलिंग पूरी है और उनके पास चेस मास्टर वाइट बॉल क्रिकेट का हो विराट कोहली तो उसका आप क्या कर सकते हो आपके पास कोई हल नहीं है. इस बीच आज अगर रोहित शर्मा फायर कर गए ऊपर से और उन्होंने अगर 50 60 रन तेज बना दिए तो फिर तो बिल्कुल ही काम खराब हो जाता है. भारत लुक्स लाइक अनबीटेबल टीम. दो तीन घंटे में पता चल जाएगा. न्यूजीलैंड ये जीत रहा है कि नहीं जीत रहा देखते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: