
IND vs PAK: नेटफ्लिक्स पर भारत-पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री 'द ग्रेटेस्ट राइवलरी रिलीज हो गई है. इस डॉक्यूमेंट्री में भारत और पाकिस्तान क्रिकेट के रोमांच से भरपूर कहानियों को दिखाया गया है. इस डॉक्यूमेंट्री में भारत के दिग्गज वीरेंद्र सहवाग, सौरव गांगुली और सुनील गावस्कर अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं तो वहीं, पाकिस्तान की ओर से वकार यूनुस, शोएब अख्तर, इंजमाम उल हक और जावेद मियांदाद भारत के साथ क्रिकेट खेलने को अपने अनुभव को शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. डॉक्यूमेंट्री में शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने साल 2004 में भारत के पाकिस्तानी दौरे के रोमांच का भी जिक्र किया है और साथ ही उस खिलाड़ी के बारे में बात की है जिसे वो अपने करियर करियर का सबसे बुरा अनुभव मानते हैं.

अख्तर ने उस पल को याद करते हुए आगे कहा (Shoaib Akhtar on laxmipati balaji) , "मुझे यकीन ही नहीं हो रहा था कि यह खिलाड़ी मेरे खिलाफ ऐसे शॉट मार सकता था. उसके खिलाफ गेंदबाजी करना मेरे लिए बुरे सपने की तरह हो गया था. मैं सिर्फ उसके खिलाफ गेंदबाजी करने से डरने लगा था. मुझे कुछ समझ में नहीं आ रहा था. वह क्रीज पर आता और मुझे छक्का मारता, मेरे साथ-साथ क्रिकेट जगत भी हैरान था. "
बता दें कि भारत ने साल 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था. वनडे और टेस्ट सीरीज में भारत को जीत मिली थी. उस दौरे पर लक्ष्मीपति बालाजी ने अख्तर के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी कर हैरान कर दिया था. लक्ष्मीपति बालाजी ने अपने इस अंदाज से भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के फैन्स का भी दिल जीत लिया था. जब अख्तर के खिलाफ बालाजी शॉट मारते तो पाकिस्तानी फैन्स भी तालियां बजाते नजर आते थे.
लक्ष्मीपति बालाजी ने अख्तर के खिलाफ छक्के लगाने को लेकर एक बार कहा था कि "उन्हें तो अख्तर की गेंद दिखाई ही नहीं देती थी. वह तो बस पीछे हटते थे और बल्ला घुमाते थे. गेंद बल्ले पर लगती थी और सीमा रेखा पार कर जाती थी". बता दें कि उस ऐतिहासिक दौरे पर पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज में बाला जी ने 45 रन बनाए थे जिसमें 36 रन उन्होंने सिर्फ चौके और छक्के से बनाए थे. गेंदबाजी के साथ-साथ बालाजी ने अपनी बल्लेबाजी से भी सभी को हैरान कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं