
Shoaib Akhtar Enjoyed Jet Skiing: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज तर्रार गेंदबाज शोएब अख्तर के बारे में कौन नहीं जानता है. जब तक वह क्रिकेट के मैदान में सक्रिय रहे. तब तक विपक्षी बल्लेबाजों के अंदर उनका खौफ रहा. मौजूदा समय में वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और बतौर कमेंटेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट के रूप में सक्रीय हैं. 49 वर्षीय गेंदबाज ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है. जिसमें वह जेट बोट पर सवार समुद्री लहरों के ऊपर तेज गति से फर्राटे भरते हुए नजर आ रहे हैं.
पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ने अपने इस वीडियो को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, 'रविवार को पाकिस्तान में जेट स्कीइंग का आनंद उठाया. आप लोगों को पता है यह कहां है?' इसके साथ ही उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड में नुसरत फतेह अली खान के मशहूर गाने 'तुम्हे दिल लगी भूल जानी पड़ेगी' का इस्तेमाल किया है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
शोएब अख्तर को पसंद करने वाली एक महिला फैन ने अपने दिल का विचार साझा करते हुए लिखा है, 'कोई इतना हैंडसम कैसे हो सकता है? 'वहीं दूसरे फैन ने लिखा है, 'जबर्दस्त.'
शोएब अख्तर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शोएब अख्तर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान की तरफ से 46 टेस्ट, 163 वनडे और 15 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें टेस्ट की 82 पारियों में 25.7 की औसत से 178, वनडे की 162 पारियों में 24.98 की औसत से 247 और टी20 की 15 पारियों में 22.74 की औसत से 19 सफलता हाथ लगी.
बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए टेस्ट की 67 पारियों में 10.07 की औसत से 544, वनडे की 84 पारियों में 8.95 की औसत से 394 और टी20 की छह पारियों में 7.00 की औसत से 21 रन बनाने में कामयाब रहे.
यह भी पढ़ें- 'उल्टा क्यों डाल रहा है...', बीच मैदान में भड़के ऋषभ पंत, गेंदबाज की लगा दी क्लास, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं