शोएब अख्तर बोले- वीरेंद्र सहवाग की हर एक बात झूठ, नहीं हुई थी 'बाप-बाप होता है' वाली बात- देखें Video

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. अख्तर ने कहा कि सहवाग मेरे बारे में जो भी बातें करते हैं वो सभी बातें झूठ है.

शोएब अख्तर बोले- वीरेंद्र सहवाग की हर एक बात झूठ, नहीं हुई थी 'बाप-बाप होता है' वाली बात- देखें Video

शोएब अख्तर का बड़ा खुलासा, सहवाग की हर एक बात झुठ

खास बातें

  • शोएब अख्तर ने सोशल मीडिया पर सहवाग को बताया झुठा
  • हरभजन सिंह को होटल के कमरे में गए थे मारने
  • शोएब अख्तर बोले- मुल्तान टेस्ट में सहवाग से कोई बात नहीं हुई थी

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया के हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान एक बड़ा खुलासा किया है. दरअसल अख्तर ने भारत के विस्फोटक बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर कहा है कि उनके द्वारा मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान हुई घटना का जो जिक्र करते हैं वो बिल्कुल झूठ है. बता दें कि सहवाग हमेशा यह कहते आए हैं कि मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान अख्तर उनको शार्ट गेंद फेंककर हुक शॉट मारने को लेकर स्लेजिंग कर रहे थे जिसके बाद मैंने जवाब देते हुए कहा था कि नॉन स्ट्राइक पर तेरा बाप खड़ा है, उसे हुक मारने के लिए बोल. अख्तर ने सहवाग के इस बात को बकवास बताया है और कहा कि ऐसा उस टेस्ट मैच के दौरान कुछ भी नहीं हुआ था. इसके अलावा अख्तर ने ये भी कहा कि सहवाग को मैंने कभी उस टेस्ट मैच के दौरान चौका मारने के लिए नहीं कहा था. गौरतलब है कि साल 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सहवाग ने 375 गेंदों में 309 रनों की पारी खेली थी.

गौरतलब है कि सहवाग ने मुल्तान टेस्ट मैच के दौरान अख्तर के बारे में एक और बात कही थी कि उस मैच के दौरान अख्तर बार-बार मुझे चौका मारने को लेकर उकसा रहे थे जिसके बाद मैंने उससे कहा था कि तू बॉलिंग कर रहा है या फिर भीख मांग रहा है. अख्तर ने सहवाग के इस बात को भी गलत बताया. अख्तर ने हेलो ऐप पर लाइव चैट के दौरान कहा कि इस बात को लेकर उन्होंने सहवाग से 2011 में बात की थी. लेकिन मुझे नहीं पता कि आखिर में वो ऐसा क्यों बोलते हैं.


वैसे, अख्तर ने कहा कि सहवाग और गंभीर उनके अच्छे दोस्त हैं लेकिन जब कभी भी वो इंटरव्यू देते हैं तो कुछ भी बोल देते हैं. अख्तर ने कहा कि मैं भी उनके बारे में गलत बातें बोल सकता हूं, लेकिन मैं नहीं बोलता, क्योंकि बच्चे भी शो देखते हैं. शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने ये भी कहा कि सहवाग ने तो उनसे माफी भी मांग ली थी कि अब वो आगे से ऐसी गलत बातें नहीं कहेंगे. इसके अलावा अख्तर ने ये भी कहा कि हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) मेरे बारे में काफी कुछ कहते थे, एक दफा मैं उनको मारने होटल रूम में भी गया था लेकिन वो होटल रूम में मिला नहीं. हालांकि अगले दिन मेरा गुस्सा ठंडा हो गया था.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके अलावा अख्तर ने लाइव वीडियो में खुलासा किया कि यदि वो अरबपति बन जाएं तो भारत के मुंबई में आकर बसना चाहेंगे. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा कि भारत में भी उनके बहुत सारा प्यार मिलता है.

अख्तर ने शाहरूख खान (ShahRukh Khan) की जमकर तारीफ की है और कहा है कि शाहरूख से ही उन्होंने फैन्स के साथ कैसा व्यवहार करना चाहिए वो सब सीखा है. अख्तर ने कहा कि शाहरूख खान जब भी मिलते थे तो ऐसा लगता था कि वो मुझे जानते हैं. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com