विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2023

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने नंबर 4 के लिए सुझाया ऐसा नाम, सुनकर विपक्षी टीमों के खड़े हो जायेंगे कान

Shikhar Dhawan: एशिया कप (Asia Cup) जो की इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा और उसके बाद वनडे विश्व कप (ODI WC 2023) का शंखनाद होगा ऐसे में टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों के लेकर खासा चिंतित है.

Shikhar Dhawan: शिखर धवन ने नंबर 4 के लिए सुझाया ऐसा नाम, सुनकर विपक्षी टीमों के खड़े हो जायेंगे कान
Shikhar Dhawan on No. 4 Batting Position

Shikhar Dhawan: टीम इंडिया फ़िलहाल वेस्टइंडीज दौरे पर है जहां अभी वो टी20 सीरीज खेल रही है लेकिन, टीम इंडिया के दौरे की शुरुआत टेस्ट सीरीज से हुई थी उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली गई. एशिया कप जो की इस बार वनडे फॉर्मेट में खेला जायेगा और उसके बाद वनडे विश्व कप का शंखनाद होगा ऐसे में टीम इंडिया अपने चोटिल खिलाड़ियों के लेकर खासा चिंतित है. ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा नंबर 4 के खिलाड़ी के लिए हैं क्योंकि इस नंबर पर जो भी खिलाड़ी खेलता है उसके कंधे पर टीम के लिए बेहतर प्रदशन की जिम्मेदारी होती है और साथ ही टीम के बैटिंग आर्डर के लिए एक स्तम्भ के तौर पर काम करता हैं. ऐसी चर्चा के बीच टीम इंडिया के बाए हाथ के धुआंधार बल्लेबाज़ शिखर धवन (Shikhar Dhawan on Number 4 Batting Position)  ने इस पोजीशन के लिए नाम सुझाया है. 

श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सवालिया निशान के साथ, विश्व कप से पहले भारतीय वनडे सेट-अप में नंबर चार की स्थिति पर सवाल उठ रहे हैं. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और संजू सैमसन (Sanju Samson) दावेदार हैं जबकि आर अश्विन को लगता है कि नए बल्लेबाज तिलक वर्मा (Ashwin on Tilak Verma) उस स्थान पर एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं. भारत के अनुभवी शिखर धवन ने पीटीआई से कहा, ''मैं सूर्या के साथ चौथे स्थान पर जाऊंगा क्योंकि वह एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और कुछ समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं.''

उन्होंने 2019 संस्करण में रोहित के पांच शतकों का जिक्र करते हुए कहा, "साथ ही, वास्तव में यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि विश्व कप में शुबमन गिल कैसा प्रदर्शन करते हैं। एक और बल्लेबाज जिस पर नजर रहेगी वह रोहित शर्मा होंगे क्योंकि उन्होंने पिछले विश्व कप में असाधारण प्रदर्शन किया था." विश्व कप में भारत की संभावनाओं पर उन्होंने कहा, "हमारे पास एक बहुत अच्छी टीम है जिसमें अनुभव और युवाओं का सही मिश्रण है. हमें घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा. हम मैदान और पिचों को जानते हैं और इसका फायदा मिलेगा."


चूंकि धवन भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, इसलिए धवन के पास काफी अधिक समय है. अपने खेल और फिटनेस पर काम करने के अलावा, वह अपने विभिन्न व्यावसायिक उद्यमों पर बहुत समय बिताते हैं, जो दा वन ग्रुप के अंतर्गत आते हैं. "उत्पादक होना महत्वपूर्ण है. हम काफी व्यस्त जीवन जीते हैं, खासकर जब आप सभी प्रारूप खेल रहे हों जैसे कि मैं एक समय खेला करता था. अब मेरे पास पर्याप्त समय है, इसलिए मैं खुद को अपने व्यावसायिक हितों से जुड़ा रखता हूं.

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs IND: चौथे टी20 के प्लेइंग 11 से कट सकता है इस खिलाड़ी का पत्ता, कुछ ऐसा बन रहा है समीकरण

* Brian Lara: ब्रायन लारा ने इस खिलाड़ी को बताया भारतीय क्रिकेट का भविष्य, "अगर वो ऐसा करता हैं तो..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: