Lockdown के दौरान घर पर रहने से शिखर धवन और वाइफ आयशा का हुआ ऐसा हाल, वीडियो शेयर कर दिखाई सच्चाई..

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फैमिली के साथ क्वॉलिटी समय बिताने के क्रम में सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं

Lockdown के दौरान घर पर रहने से शिखर धवन और वाइफ आयशा का हुआ ऐसा हाल, वीडियो शेयर कर दिखाई सच्चाई..

शिखर धवन ने फनी वीडियो सोशल मीडिया पर किया शेयर

खास बातें

  • शिखर धवन ने वाइफ आयशा के साथ शेयर किया फनी वीडियो
  • इरफान पठान और सुरेश रैना ने दिया यूं रिेएक्शन
  • सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित है, ऐसे में भारतीय क्रिकेटर घर पर रहकर परिवार वालों के साथ अच्छा समय बिता रहे हैं. भारतीय टीम के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) फैमिली के साथ क्वॉलिटी समय बिताने के क्रम में सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और वीडियो भी शेयर कर रहे हैं. एक बार फिर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी वाइफ आयशा (Ayesha Mukherjee) के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में दोनों कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) में एक दूसरे के साथ किस तरह से समय बिता रहे हैं उसकी एक झलकी दिखा रहे हैं. धवन के द्वारा बनाया गया यह वीडियो काफी फनी है. दरअसल वीडियो में धवन और आयशा लॉकडाफन के शुरूआती समय में एक दूसरे के प्यार में खोए रहते हैं फिर धीरे-धीरे समय आगे बढ़ता है तो दोनों की आदत एक दूसरे को परेशान करने लगती है.

इस वीडियो में दोनों क्वॉरंटीन के पहले सप्ताह से छठे सप्ताह तक के सफर को दिखा रहे हैं. धवन के द्वारा शेयर कि गए इस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यहां तक कि सुरेश रैना (Suresh Raina) और इरफान पठान (Irfan Patan) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी वीडियो का भरपूर लुत्फ उठा रहे हैं. इरफान ने वीडियो पर कमेंट करके धवन को कमेंट में padd master लिखा है.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

वहीं रैना और हरभजन सिंह वीडियो देखकर अपना रिएक्शन शेयर करते नजर आए हैं. गौरतलब है कि इन दिनों क्रिकेटर सोशल मीडिया पर खूब वीडियो शेयर कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर (David Warner) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) भी क्वॉरंटीन के समय खूब वीडियो बना रहे हैं और फैन्स का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. 

d33ih098

कोरोना के कारण आईपीएल (IPL) को भी स्थगित कर दिया गया है. गौरतलब है कि पहले आईपीएल 29 मार्च से शुरू होने वाला था लेकिन COVID-19 के बढ़ते प्रकोप के कारण इसे स्थगित करने का फैसला किया गया है. बता दें कि यूएई क्रिकेट बोर्ड (UAE Cricket Board) ने बीसीआई (BCCI) के सामने आईपीएल कराने को लेकर प्रस्ताव रखा है कि टूर्नामेंट को संयुक्त अरब अमीरात में कएल राया जाए. हालांकि बीसीसीआई ने अभी इस बारे में कोई फैसला नहीं किया. इससे पहले श्रीलंका बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) ने भी आईपील को उनके देश में कराए जाने को लेकर बीसीसीआई से बात की थी.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट कोहली ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com