चोट के कारण World Cup 2019 से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, VIDEO पोस्‍ट कर जताई यह उम्‍मीद

चोट के कारण  World Cup 2019 से बाहर होने के बाद भावुक हुए शिखर धवन, VIDEO पोस्‍ट कर जताई यह उम्‍मीद

Shikhar Dhawan को अंगूठे की चोट के कारण World Cup 2019 से बाहर होना पड़ा है

साउथम्पटन:

Shikhar Dhawan: अंगूठे में चोट के कारण टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन (Shikhar Dhawan)वर्ल्‍डकप 2019 (World Cup 2019 )से बाहर हो गए हैं. 'गब्‍बर' के नाम से लोकप्रिय धवन का टूर्नामेंट से बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.आईसीसी के टूर्नामेंट्स और वर्ष 2015 में हुए वर्ल्‍डकप में उन्‍होंने बल्‍ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया था. टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्‍ट किया है. उन्‍होंने इस तरह वर्ल्‍डकप से अपने बाहर होने को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है. साथ ही उम्‍मीद जताई है कि उनकी गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय टीम वर्ल्‍डकप जीतने में सफल रहेगी. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)ने बुधवार को जानकारी दी थी कि धवन चोट के कारण वर्ल्‍डकप के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे.

World Cup 2019: आईसीसी ने दी ऋषभ पंत को धवन के विकल्प के रूप में मंजूरी

धवन ने ट्वीट किए गए वीडियो में कहा है, "मैं इस बात को बताकर काफी भावुक हो रहा हूं कि मैं अब आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 (World Cup 2019 ) में नहीं खेल पाऊंगा. दुर्भाग्यवश, मेरा अंगूठा समय पर ठीक नहीं हो पाएगा, लेकिन जिंदगी चलती रहनी चाहिए (शो मस्ट गो ऑन). मुझे मेरी टीम के साथियों, क्रिकेट प्रशंसक और पूरे देश से जो प्यार और समर्थन मिला उसके लिए मैं उनका आभारी हूं." धवन (Shikhar Dhawan) ने आगे कहा, "टीम के खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं, हम अच्छा काम जारी रखेंगे और वर्ल्‍डकप जीतेंगे."


ENG vs AFG: राशिद खान की 'धुलाई' पर बने रोचक Meme, स्‍टुअर्ट ब्रॉड ने यूं किया बचाव..

धवन के विकल्प के तौर पर युवा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी ने भी पंत के नाम को मंजूरी दे दी है. टीम मैनेजर सुनील सुब्रह्मण्यम ने साउथम्पटन में बुधवार को मीडिया से बात कर इस बात की पुष्टि की थी कि धवन वर्ल्‍डकप के शेष मैचों में नहीं खेल पाएंगे. साथ ही बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर धवन के बाहर होने का ऐलान किया था. सुनील ने कहा, "धवन के बाएं हाथ में फ्रैक्चर है. कई विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए धवन (Shikhar Dhawan) जुलाई के मध्य तक निगरानी में रहेंगे, इसलिए वह आईसीसी वर्ल्‍डकप-2019 के बाकी के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे." धवन (Shikhar Dhawan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान यह चोट लगी थी." पाकिस्‍तान के खिलाफ टीम इंडिया के मैच में धवन के स्थान पर लोकेश राहुल ने सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा उठाया था. (इनपुट: एजेंसी)

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: टीम इंडिया की पाकिस्‍तान पर शानदार जीत