विज्ञापन
This Article is From Nov 04, 2020

IPL 2020 Qualifier 1 से पहले शिखर धवन बैठे ध्यान पर, दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, 'गब्बर का एक और रूप..'

IPL 2020: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का फॉर्म आईपीएल के इस जीन में गजब का रहा है. अबतक खेले 14 मच में 525 रन बना चुके हैं. इसी सीजन में धवन ने अपने आईपीएल करियर (IPL) का पहला शतक और दूसरा शतक जमाया.

IPL 2020 Qualifier 1 से पहले शिखर धवन बैठे ध्यान पर, दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, 'गब्बर का एक और रूप..'
IPL 2020 Qualifier 1 से पहले शिखर धवन ने लगाया ध्यान, दिल्ली कैपिटल्स ने कहा, गब्बर का एक और रूप..'

IPL 2020: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का फॉर्म आईपीएल के इस जीन में गजब का रहा है. अबतक खेले 14 मच में 525 रन बना चुके हैं. इसी सीजन में धवन ने अपने आईपीएल करियर (IPL) का पहला शतक और दूसरा शतक जमाया. आईपीएल में धवन इकलौके ऐसे क्रिकेटर भी बने जिन्होंने आईपीएल में लगातार 2 शतक जमाने का रिकॉर्ड बनाया. धवन के जबर्दस्त फॉर्म का ही कराण रहा कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही है. अब आईपीएल 2020 (IPL 2002) के पहले क्वालीफायर में दिल्ली का मुकाबला नंबर वन पर रहने वाली टीम मुंबई इंडियंस की टीम के साथ होगा. पहले क्वालीफायर से पहले शिखर धवन (S ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ध्यान की मुद्रा में बैठे हुए हैं. अपनी इस तस्वीर पर धवन ने जो कैप्शन दिया है वो लोगों का ध्यान अपनी और खींच रहा है. दरअसल गब्बर ने क्वालीफायर 1 के मुकाबले के से पहले कैप्शन में लिखा, 'बड़े मैच से पहले मन और शरीर को व्यवस्थित करना करना', धवन के इस कैप्शन पर दिल्ली कैपिटल्स ने भी कमेंट करते हुए लिखा, गब्बर का एक और रूप.'

रोहित शर्मा को लेकर फूटा भारतीय पूर्व कप्तान का गुस्सा, बोले- भारत के लिए खेलना या IPL खेलना ज्यादा अहम..

आईपीएल 2020 में धवन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ( KL Rahul) सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज हैं. राहुल ने 670 रन इस पूरे आईपीएल सीजन में बनाए हैं. 

वहीं दूसरी ओर धवन ने अबतक आईपीएल करियर में 40 अर्धशतक ठोक दिए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यदा अर्धशतक जमाने वाले धवन दूसरे बल्लेबाज हैं. इस मामले में पहले नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने आईपीएल में अबतक 48 अर्धशतक ठोक चुके हैं. 

मुंबई इंडियंस के खिलाफ क्वालीफायर 1 में दिल्ली के फैन्स उम्मीद कर रहे होंगे कि धवन एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करें और टीम को आईपीएल के फाइनल में पहुंचा दें.

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: