
कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण इस समय सभी क्रिकेट टूर्नामेंट स्थगित हैं. क्रिकेटर घर पर रहकर अपने परिवार वालों के साथ क्वालीटी समय बिता रहे हैं. इस दौरान भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) परिवार वालों के साथ मस्ती भी करते नजर आए हैं. धवन ने अपने सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने बेटे जोरावर (Zorawar) के साथ मस्ती कर रहे हैं. वीडियो में धवन और उनका बेटा जोरावर फिल्मी गाने ‘डैडी कूल-कूल-कूल, मेरा बेटा फूल-फूल-फूल' पर डांस स्टेप्स करते नजर आते हैं. इस वीडियो को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. बाप-बेटे की इस जोड़ी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. धवन ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, "जिंदगी मस्ती का दूसरा नाम है. सच कहूं तो मैं और मेरा बेटा दोनों ही कूल हैं, मुझे इससे प्यार है."
COVID-19 के चलते भारत में लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इतना ही नहीं आईपीएल 2020 को भी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि धवन लॉकडाउन (lockdown) के दौरान कई मनोरंजक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोनावायरस (coronavirus) का प्रकोप कम होने का नाम ही ले रहा है, शुक्रवार शाम स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोनावायरस कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 13835 पहुंच गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा 452 हो गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं