
भारतीय क्रिकेट इतिहास में जब भी तेज गेंदबाजों की बात होगी, तो जवागल श्रीनाथ का नाम शीर्ष पांच या छह में जरूर शामिल रहेगा. एक समय था, जब कपिल देव के साथ मिलकर श्रीनाथ ने दुनिया भर के गेंदबाजों की जमकर नाको चने चबवाए. फिर एक समय आया कि श्रीनाथ संन्यास लेकर मैच रेफरी की भूमिका में चले गए और गायब से हो गए. बहरहाल, अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलाक ने श्रीनाथ को लेकर अहम बात कही है.
पोलाक ने कहा है कि जवागल श्रीनाथ को वह श्रेय नहीं मिला, जिसके वह हकदार थे. बता दें कि श्रीनाथ ने भारत के लिए 67 टेस्ट और 229 वनडे मैच खेले. टेस्ट में उन्होंने 236 और वनडे में 315 विकेट चटकाए. पोलाक ने कहा कि मैं सोचता हूं कि श्रीनाथ को हक का सम्मान नहीं मिला. यह बात पोलाक ने एक टीवी प्रोग्राम में दिग्गज माइकल होल्डिंग और स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ कही.
पोलाक ने कहा कि मेरे समय में कई शानदार संयोजन थे. इसमें अकरम और वकार और वहीं विंडीज के पास एंब्रोस और वॉल्श थे, तो ऑस्ट्रेलिया के पास मैक्ग्रा और ब्रेट ली थी. वर्तमान में इंग्लैंड के पास एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. पोलाक ने यह भी कहा कि उनके शुरुआती दिनों उन पर मैल्कम मार्शल ने बहुत ही गहरी छाप छोड़ी. मैं भाग्यशाली था कि मैं उनसे मिलने में सफल रहा.
VIDEO: विराट ने करियर को लेकर कुछ दिन पहले बड़ी बात कही थी.
पोलाक ने कहा कि मार्शल से मुलाकात के बाद मेरा गेंदबाजी के प्रति नजरिया पूरी तरह से बदल गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं