विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2022

वॉटसन ने जताया कोहली में भरोसा, लेकिन ये 3 विराट सवाल पीछा कर रहें लंबे समय से

Asia Cup 2022: वॉटसन ने कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. उसे इसके लिये कुछ गेंद लगेंगी लेकिन वह फिर से बेहतरीन क्रिकेट खेलता दिखेगा.’

वॉटसन ने जताया कोहली में भरोसा, लेकिन ये 3 विराट सवाल पीछा कर रहें लंबे समय से
Asia Cup 2022: विराट कोहली एशिया कप में बड़ा आकर्षण होने जा रहे हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इन 3 कड़े सवालों का जवाब दे पाएंगे विराट?
कोहली के सामने विराट चैलेंज?
एशिया कप से वापसी कर रहे विराट
दुबई:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन को लगता है कि विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट से एक महीने के लंबे विश्राम के बाद इस हफ्ते के अंत में शुरू होने वाले एशिया कप से पहले मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे. कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने नवंबर 2019 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई शतक नहीं जड़ा है. वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में नहीं खेलने के बाद यह स्टार बल्लेबाज विश्राम के बाद क्रिकेट में वापसी करेगा. वॉटसन ने ‘आईसीसी रिव्यू शो' में कहा, ‘थोड़े समय का विश्राम निश्चित रूप से उसकी मदद करेगा जिससे वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा महसूस करेगा.' उन्होंने साथ ही कहा, ‘आप देख सकते थे कि आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के दौरान उसकी ऊर्जा थोड़ी कम लग रही थी. आप इसे देख सकते थे, भले ही उसने कितनी भी कोशिश की हो - वह हमेशा ही आत्मविश्वास से भरा था, लेकिन आप देख सकते थे कि इसमें थोड़ी कमी दिख रही थी.'

"पिछले विश्व कप में हमारी एप्रोच थोड़ी भीरू थी, लेकिन टीम रोहित...", पूर्व कोच रवि शास्त्री ने कहा

कोहली का पिछला दौरा इंग्लैंड का था जिसमें वह सभी प्रारूप में महज 76 रन ही बना सके थे और इसमें पांचवां टेस्ट, दो वनडे और इतने ही टी20 मैच शामिल थे. वॉटसन ने कहा, ‘वह क्रिकेट से थोड़े समय के लिये दूर रहा जिससे सुनिश्चित होगा कि इस महीने उनकी पुरानी चमक इस एशिया कप में फिर से दिखेगी क्योंकि आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप भी नजदीक ही है.'उन्होंने कहा, ‘और जब आपको एक ब्रेक मिल जाये क्योंकि विशेषकर भारतीय क्रिकेटर काफी क्रिकेट खेलते हैं, तो विराट एक महीने के ब्रेक के बाद मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताजा होंगे.'

वॉटसन ने कहा कि कोहली बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में वापसी करेंगे. उन्होंने कहा, ‘वह इतने शानदार खिलाड़ी हैं कि वह अपनी फॉर्म हासिल कर लेंगे. उसे इसके लिये कुछ गेंद लगेंगी लेकिन वह फिर से बेहतरीन क्रिकेट खेलता दिखेगा.' भारत एशिया कप में अपने अभियान की शुरूआत रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ शुरू करेगा. और कोहली को लेकर कुछ सवाल ऐसे हैं.

कब निकलेगा शतक बल्ले से ?

कोहली के बल्ले से आखिरी शतक लगभग पौने तीन साल पहले 23 नवंबर 2019 को बनाया था. तब कोहली ने ईडेन गॉर्डन में 136 रन की पारी खेली थी. और तब से लेकर विराट के बल्ले से किसी भी फौरमेट में कोई शतक नहीं ही आया है. ऐसे में जब विराट पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे, तो यह सवाल उनका लगातार पीछा कर रहा होगा.

प्रदर्शन में लौटेगी नियमितता?
ऐसा नहीं है कि कोहली का इंतजार सिर्फ शतक को लेकर है. हालिया महीनों में उनके प्रदर्शन से निरंतरता भी गायब सी हो गयी है. ऐसा भी नहीं है कि 40-50 के स्कोर उनके बल्ले से हर तीसरे मैच में निकल रहे हैं. ऐसे में यह एशिया कप इस बात का भी गवाह बनेगा कि कोहली की निरंतरता लौटती है या नहीं

शॉट सेलेक्शन अटपटा तो नहीं?
आम से लेकर खास तक सभी ने कोहली के आउट होने के बाद पिछले एक साल में कई बार कहा कि यह कोहली के आउट होने का तरीका नहीं है. यह कोहली के स्तर का विकेट नहीं है, वगैरह.. वगैरह. वास्तव में कई बार विराट ऐसे शॉट खेलकर आउट हुए, जो बिल्कुल भी हजम नहीं हुआ. यह एशिया कप यह भी तय करेगा कि कोहली का मनविचलन खत्म हुआ या नहीं?

फैन्स डाल पाएंगे वोट
फैंस के पास ऐप या वेबसाइट के जरिए मिस्ट्री फ्री हिट के लिए वोट करने का भी अधिकार होगा. मिस्ट्री फ्री हिट ऐसा समय होगा, जिसमें बल्लेबाज को आउट नहीं दिया जाएगा.

 विश्व क्रिकेट में बाबर आजम की बादशाहत कायम, अब साल 2022 में ऐसा करने वाले इकलौते बल्लेबाज बने

कुछ ऐसी रही है Asia Cup में भारत-पाकिस्तान की पिछली 5 भिड़ंत की कहानी

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: