शेन वॉर्न की दोटूक, टीवी शो में हार्दिक पंड्या-केएल राहुल के कमेंट पर बवाल हास्‍यास्‍पद...

शेन वॉर्न की दोटूक, टीवी शो में हार्दिक पंड्या-केएल राहुल के कमेंट पर बवाल हास्‍यास्‍पद...

एक टीवी शो में हार्दिक और राहुल की टिप्‍पणी को लेकर खासा विवाद हुआ था

खास बातें

  • किसी भी मुद्दे पर बेबाक राय के लिए जाने जाते हैं वॉर्न
  • कहा, हर किसी की ऐसी बातों पर अपनी राय होती है
  • इन दिनों सिर्फ विवाद से बचने पर दिया जाता है ध्‍यान

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न (Shane Warne) हर मामले पर अपनी स्‍पष्‍ट राय रखने के लिए जाने जाते हैं. अपने इस अंदाज के कारण महान स्पिनर वॉर्न कई बार विवादों में भी फंस चुके हैं. वॉर्न ने अब भारतीय हरफनमौला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और केएल राहुल (KL Rahul) की महिलाओं के खिलाफ 'अनुचित' टिप्‍पणी के मामले में अपनी राय दी है. इस दिग्‍गज स्पिनर का मामला है कि एक टीवी शो (TV show) में हार्दिक और राहुल के कमेंटे को लेकर जिस तरह का विवाद हुआ, वह हास्‍यास्‍पद था. गौरतलब है कि बॉलीवुड सेलिब्रिटी करण जौहर के टीवी शो में भाग लेते हुए पंड्या और राहुल ने अपनी सेक्‍सुअल रिश्‍तों के बारे में चर्चा की थी. शो के दौरान उनके कमेंट्स को महिला विरोधीऔर अनुचित माना गया था. इसके बाद इन दोनों को भारतीय टीम से सस्‍पेंड कर दिया गया था. हालांकि बाद में बीसीसीआई ने निलंबन वापस ले लिया था और इन दोनों क्रिकेटरों की टीम में वापसी का रास्‍ता साफ हो गया था.

शिखर धवन ने की फील्डिंग को देख गुस्सा हुए हार्दिक पंड्या, कह दिया ऐसा, देखें VIDEO

टेस्‍ट क्रिकेट में विकेटों के मामले में दूसरे नंबर के बॉलर वॉर्न (Shane Warne) का मानना है कि हार्दिक और राहुल के कमेंट को लेकर जिस तरह की प्रतिक्रिया सामने आई, वह पूरी तरह से हास्‍यास्‍पद थी और खिलाड़ि‍यों को बिना किसी रुकावट के अपनी बातों को उजागर करने की इजाजत दी जानी चाहिए. Cricbuzz को दिए एक इंटरव्‍यू में वॉर्न (Shane Warne)ने कहा कि इन दिनों सिर्फ विवाद से बचने पर ध्‍यान दिया जाता है. सही या गलत पर ध्‍यान नहीं दिया जाता. यदि कोई खिलाड़ी सीमा से बाहर जाकर कोई बात रखता है तो हर किसी की इस पर राय होती है. मेरी राय में ऐसी बातें हास्‍यास्‍पद हैं. वे जैसे हैं, उन्‍हें वैसा ही छोड़ दिया जाए.


हार्दिक पंड्या को बड़ा झटका, दिग्गज कंपनी ने खत्म किया करार, 'बड़ा नुकसान'

गौरतलब है कि इस मामले में निलंबन खत्‍म होने के बाद हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारतीय टीम में सफल वापसी की है. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्‍न वनडे और टी20 सीरीज में हार्दिक (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी, बल्‍लेबाजी और यहां तक कि अपनी फील्डिंग से भी हर किसी को प्रभावित किया. दूसरी ओर, केएल राहुल इस समय भारत 'ए' टीम का हिस्‍सा हैं. इस टीम की ओर से खेलते हुए उन्‍होंने शुरुआती मैचों में मिली नाकामी के बाद कुछ अच्‍छी पारियां खेली हैं. मुख्‍य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा था, हमने राहुल को भारत ए टीम में इसलिए स्‍थान दिया ताकि वे विकेट पर समय गुजारते हुए बैटिंग में अपना फॉर्म हासिल कर सकें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

वीडियो: गावस्‍कर ने कुलदीप-चहल को बताया निडर बॉलर