बैन के बाद वापसी करते ही शाकिब अल हसन ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले केवल दूसरे ऑलराउंडर बने

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आईसीसी के द्वारा लगाए गए 2 साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. बांग्लादेश में खेले जा रहे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बंगबंधु टी20 कप 2020 (Bangabandhu T20 Cup 2020) में शाकिब ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की

बैन के बाद वापसी करते ही शाकिब अल हसन ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले केवल दूसरे ऑलराउंडर बने

शाकिब अल हसन ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 में ऐसा करने वाले केवल दूसरे ऑलराउंडर बने

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) आईसीसी के द्वारा लगाए गए 2 साल के बैन के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. बांग्लादेश में खेले जा रहे घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बंगबंधु टी20 कप 2020 (Bangabandhu T20 Cup 2020) में शाकिब ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी की. इस टूर्नामेंट में शाकिब जेमकॉन खुलना की टीम की ओर से खेलते दिख रहे हैं. यह टूर्नामेंट बांग्लादेश में 24 नवंबर से शुरू हुआ है. शाकिब ने 28 नवंबर को खेले गए मैच में गाजी ग्रुप चट्टोग्राम के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. टी-20 क्रिकेट में शाकिब अल हसन केवल दूसरे ऐसे ऑलराउंडर बन गए हैं जिनके नाम बल्ले से 5000 रन और गेंदबाजी से 350 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है.

Aus Vs Ind: साउथ इंडियन गाने 'बुट्टा बोम्मा' पर कमर मटकाते दिखे डेविड वॉर्नर, Video को खूब किया जा रहा है पसंद..देखें

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने अपने टी-20 करियर में अबतक 355 विकेट लिए हैं तो वहीं 5000 से ज्यादा रन बना लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ऐसे पहले ऑलराउंडर हैं जिन्होंने 5000 से ज्यादा रन और 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं. ब्रावो ने टी-20 क्रिकेट में 512 विकेट लिए हैं और 6331 रन बनाए हैं. वहीं, आंद्रे रसेल ने टी-20 क्रिकेट में अबतक 5728 रन बनाए हैं और 300 विकेट लिए हैं. 


बांग्लादेश के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर यह आरोप था कि मैच फिक्सिंग के लिए अप्रोच किए जाने के बाद भी उन्होंने आईसीसी को इस बारे में अवगत नहीं कराया था. जिसके चलते आईसीसी ने उनपर 2 साल का बैन लगाया था जिसमें 1 साल की सजा निलंबित.

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम का 7वां सदस्य हुआ कोरोना पॉजिटिव, दौरे को किया जा सकता है रद्द ?

शाकिब के व्यवहार को देखते हुए उनपर लगा 2 साल का बैन 1 साल में ही खत्म कर दिया गया था. 29 अक्टूबर 2020 को उनपर लगा बैन खत्म हुआ था, जिसके बाद वो अब किसी भी तरह के टूर्नामेंट खेलने के लिए फ्री थे. ऐसे में उन्होंने सबसे पहले बांग्लादेश की घरेलू टी-20 टूर्नामेंट बंगबंधु टी20 कप में खेलकर अपनी वापसी की है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. ​