
Shakib Al Hasan Cleared To Bowl After Passing Reassessment Test: बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन पर 'क्लीन चिट' मिल गई है और अब वह मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं. 37 वर्षीय ऑलराउंडर ने टेस्ट क्रिकेट और टी20 इंटरनेशनल प्रारूप को पहले ही अलविदा कह दिया है. मगर वनडे प्रारूप में वह अब भी एक्टिव हैं. इसके अलावा वह दुनिया भर के लीग में शिरकत करते हैं.
क्रिकबज के साथ हुई बातचीत के दौरान शाकिब ने कहा, 'यह खबर सही है (गेंदबाजी टेस्ट में खरा उतरना) और मैं फिर गेंदबाजी कर सकता हूं. हालांकि, इस दौरान उन्होंने यह नहीं बताया कि गेंदबाजी एक्शन की तीसरी समीक्षा उन्होंने कहां कराई.
आखिरी बार भारत के खिलाफ मैदान में नजर आए थे शाकिब
शाकिब अल हसन पिछली बार बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट प्रारूप के तहत टीम इंडिया के खिलाफ मैदान में नजर आए थे. जहां उन्होंने कानपुर में टेस्ट मुकाबला खेला था. हालांकि, अब वह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. ऐसे में अब वह वाइट जर्सी में दोबारा नजर नहीं आएंगे.
काउंटी क्रिकेट के दौरान शाकिब के गेंदबाजी एक्शन पर उठा था सवाल
शाकिब अल हसन के गेंदबाजी एक्शन पर सवाल पिछले साल दिसंबर माह में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए उठा था. जहां वह सर्रे की टीम का हिस्सा थे. इसके पश्चात उन्होंने जारी साल के जनवरी माह में चेन्नई में अपना टेस्ट करवाया था. जहां उनकी गेंदबाजी एक्शन को वैध नहीं पाया गया. यही वजह रही कि उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से बाहर रहना पड़ा.
बांग्लादेश के खिलाफ नजर आ सकते हैं शाकिब
बांग्लादेश का अगला मुकाबला श्रीलंका के साथ है. जहां दोनों टीमें वनडे सीरीज का तहत आमने सामने होने वाली हैं. अब जब शाकिब को 'क्लीन चिट' मिल चुका है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि वह वनडे सीरीज का हिस्सा बन सकते हैं.
शाकिब अल हसन का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर
बात करें शाकिब अल हसन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए अबतक कुल 71 टेस्ट, 247 वनडे और 129 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से टेस्ट की 130 पारियों में 37.78 की औसत से 4609, वनडे की 234 पारियों में 37.11 की औसत से 7570 और टी20 की 126 पारियों में 23.19 की औसत से 2551 रन निकले हैं.
वहीं गेंदबाजी के दौरान उन्होंने टेस्ट की 121 पारियों में 31.72 की औसत से 246, वनडे की 241 पारियों में 29.53 की औसत से 317 एवं टी20 की 126 पारियों में 20.91 की औसत से 149 विकेट चटकाए हैं.
यह भी पढ़ें- IPL 2025: रियान पराग बने राजस्थान रॉयल्स के कप्तान, जानें संजू सैमसन के साथ क्या है समस्या
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं