
Shakib Al Hasan on Lose vs Sri Lanka: एशिया कप 2023 में शनिवार को कोलंबो में खेले गए मुकाबले में मेजबान श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाने के बाद बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया. श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली. बांग्लादेश के लिए तैहिद हृदय ने 97 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 82 रन बना कर संघर्ष किया लेकिन यह टीम को सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था.
हृदय ने पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम (29) के साथ 112 गेंद में 72 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंका मैच पर हावी हो गया. इससे पहले समरविक्रमा ने 72 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये. उन्होंने इस दौरान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की.
उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका. कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका ( 40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया. मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जडे़. बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिये जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस में आठ विकेट साझा किये.
हार के बाद शाकिब अल हसन ने कहा
मुझे लगा कि शुरुआत में टॉस जीतना अच्छा रहेगा. हमने अच्छी गेंदबाजी नहीं की. जिस तरह से उन्होंने नई गेंद को संभाला, उसके लिए श्रीलंका को श्रेय जाता है. सदीरा ने हमसे गेम छीन लिया. उस विकेट पर 260 रन - हमें शुरुआत में एक साझेदारी की जरूरत थी. स्पिनरों और सीमरों दोनों - गेंदबाजों के लिए मदद थी. उन्होंने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की. उन्होंने यहां अच्छा खेला. अच्छा टूर्नामेंट रहा. ऐसे बहुत सारे किंतु-परंतु हैं जिनके बारे में आप बात कर सकते हैं. हमने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया. तेज़ गेंदबाज़ थोड़े महंगे थे लेकिन उन्होंने सभी विकेट चटकाए इसलिए हम शिकायत नहीं कर सकते.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं