विज्ञापन
This Article is From Sep 09, 2023

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' को देखकर रिंकू सिंह और दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा रिएक्शन, " किसी ने पहले..."

Shahrukh Khan's Jawan movie, भारतीय क्रिकेट के बाजीगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan) को देखी है. रिंकू की तस्वीर फिल्म देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

शाहरुख खान की  फिल्म 'जवान' को देखकर रिंकू सिंह और दिनेश कार्तिक ने दिया ऐसा रिएक्शन, " किसी ने पहले..."
Jawan movie रिंकू सिंह और दिनेश कार्तिक का रिएक्शन हुआ वायरल

भारतीय क्रिकेट के बाजीगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan) को देखी है. रिंकू की तस्वीर फिल्म देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, दिनेश कार्तिक  (Dinesh Karthik) ने भी फिल्म जवान (Shahrukh Khan's Jawan) की भरपूर तारीफ की है. कार्तिक ने भी जवान फिल्म को देखकर अपना रिव्यू दिया है. कार्तिक ने सोशल मीडियी मंच X पर फिल्म देखकर अपनी राय फिल्म को लेकर दी है. 

कार्तिक ने लिखा, "मुझे यकीन है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी...क्या अद्भुत प्रयास है.. शाहरुख इतने सारे अवतारों में, मेरे पसंदीदा विक्रम राठौड़ हैं, शैली और ऐसा करिश्मा  शाहरुख खान में पहले कभी किसी ने नहीं देखा था.  मुझे याद है जब 2018 में मैंने केकेआर के साथ शुरुआत की थी और तभी एटली ने एसआरके के साथ बातचीत शुरू की थी और वास्तव में वह चेन्नई में सीएसके बनाम केकेआर मैच के लिए आए थे.." 

कार्तिक ने आगे लिखा, " इसमें 5 साल लग गए, इतनी सारी चर्चाएं, इतनी छोटी-छोटी स्क्रिप्ट में बदलाव और  हर चीज़ को परिप्रेक्ष्य में रखना और इसे उचित व्यावसायिक तरीके से इतनी अच्छी तरह से सामने लाना और हर फ्रेम को इतना मज़ेदार बनाना, स्टाइलिश बनाना .." पूरी जवान टीम को बहुत-बहुत बधाई!"

यह भी पढ़ें:

India vs Pakistan: बुमराह वापसी के लिए तैयार, लेकिन इन 2 खिलाड़ियों का फाइनल XI का हिस्सा बनने पर असमंजस

"कोई दूसरा बल्लेबाज सूर्यकुमार से बेहतर यह काम नहीं कर सकता", भज्जी ने किया XI का हिस्सा बनाने का समर्थन

बता दें कि 7 सितंबर को शाहरुख (Sharukh Khan Jawan) की जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.यह फिल्म रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई है. जवान ने पहले दिन 65 करोड़ का कारोबार किया है. शाहरूख खान की इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे एक्टर ने भी काम किया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: