
भारतीय क्रिकेट के बाजीगर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भी किंग खान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की नई फिल्म जवान (Jawan) को देखी है. रिंकू की तस्वीर फिल्म देखते हुए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वहीं, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने भी फिल्म जवान (Shahrukh Khan's Jawan) की भरपूर तारीफ की है. कार्तिक ने भी जवान फिल्म को देखकर अपना रिव्यू दिया है. कार्तिक ने सोशल मीडियी मंच X पर फिल्म देखकर अपनी राय फिल्म को लेकर दी है.
When one blockbuster went to another 🏏🤝🍿#Jawan #ShahRukhKhan #AmiKKR pic.twitter.com/1mSwJLTppH
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) September 7, 2023
कार्तिक ने लिखा, "मुझे यकीन है कि यह अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन जाएगी...क्या अद्भुत प्रयास है.. शाहरुख इतने सारे अवतारों में, मेरे पसंदीदा विक्रम राठौड़ हैं, शैली और ऐसा करिश्मा शाहरुख खान में पहले कभी किसी ने नहीं देखा था. मुझे याद है जब 2018 में मैंने केकेआर के साथ शुरुआत की थी और तभी एटली ने एसआरके के साथ बातचीत शुरू की थी और वास्तव में वह चेन्नई में सीएसके बनाम केकेआर मैच के लिए आए थे.."
#JAWAN
— DK (@DineshKarthik) September 9, 2023
SCALE and GRANDEUR
I'm sure it will become the Highest grossing INDIAN movie ever!
What an amazing effort by @Atlee_dir to bring @iamsrk in so many avatars, my fav being Vikram Rathore, style and charisma like noone else ever has seen from SRK!
I remember when in… pic.twitter.com/26WWKiCn3d
कार्तिक ने आगे लिखा, " इसमें 5 साल लग गए, इतनी सारी चर्चाएं, इतनी छोटी-छोटी स्क्रिप्ट में बदलाव और हर चीज़ को परिप्रेक्ष्य में रखना और इसे उचित व्यावसायिक तरीके से इतनी अच्छी तरह से सामने लाना और हर फ्रेम को इतना मज़ेदार बनाना, स्टाइलिश बनाना .." पूरी जवान टीम को बहुत-बहुत बधाई!"
यह भी पढ़ें:
बता दें कि 7 सितंबर को शाहरुख (Sharukh Khan Jawan) की जवान सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.यह फिल्म रिलीज के पहले दिन सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाली फिल्म बन गई है. जवान ने पहले दिन 65 करोड़ का कारोबार किया है. शाहरूख खान की इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा और विजय सेतुपति जैसे एक्टर ने भी काम किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं