
पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी रहे शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने ट्विटर पर एक पुरानी वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) की गेंद पर लंबा छक्का लगाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं. इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने साइमंड्स को ट्रोल करने की कोशिश की है. अफरीदी ने कैप्शन में लिखा है कि 'मैं अपने दोस्त साइमंड्स को दिखाना चाहता हूं कि कौन था सबसे बड़ा बिग हिटर. गौरतलब है कि अपने क्रिकेट करियर में अफरीदी और साइमंड्स विस्फोटक बल्लेबाज के तौर पर जाने गए. अफरीदी ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 476 छक्के जमाने में सफल रहे हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छ्क्का जमाने का रिकॉर्ड वर्तमान में क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम है. गेल ने अबतक 534 छक्के इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाए हैं. बता दें कि अफरीदी इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. इस क्रम में तीसरे नंबर पर भारत के रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ने अबतक इंटरनेशनल क्रिकेट में 423 छक्के जमाए हैं. वहीं, बात करें साइमंड्स की तो उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 141 छक्के जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. भले ही साइमंड्स ने छक्के कम जमाए हैं लेकिन अपने करियर में उनको हमेशा से बिग हिटर बल्लेबाज के तौर पर प्रसिद्धि मिली है.
Just wanted to show my friend Symonds who was the bigger hitter https://t.co/NkwptihgGL
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) April 5, 2020
एक तरफ जहां अफरीदी का करियर 30 साल से ज्यादा का रहा तो वहीं साइमंड्स का इंटरनेशनल करियर में 10 साल के आस-पास रहा. साइमंड्स 2003, 2007 के वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे थे. आपको बता दें कि वर्तमान में पूरी दुनिया पर कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप जारी है जिसके कारण खेल गतिविधियों को रोक दिया गया है. अबतक पूरी दुनिया में 12 लाख से ज्यादा लोग वायरस से संक्रमित हो गए हैं. ऐसे में शाहिद अफरीदी अपने फाउंडेशन की ओर से पाकिस्तान के गरीब लोगों की मदद कर रहे हैं और साथ ही जो भी लोग इससे प्रभावित हुए हैं उनको शाहिद अफरीदी फाउंडेशन (Shahid Afridi Foundation) की ओर से मदद भी की जा रही है.
बात करें पाकिस्तान (Pakistan) की तो यहां पर भी COVID-19 का प्रभाव बढ़ता जा रहा है. अबतक पाकिस्तान में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 3000 से पार कर चुकी है तो वहीं, राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (WHO) के मुताबिक इस वैश्विक महामारी से देश में अब तक 45 लोगों की जान जा चुकी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं