
SL vs PAK: श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने पाकिस्तान की पहली पारी के दौरान 119 रन की यादगार पारी खेली, बाबर का यह टेस्ट में 7वां विकेट है. इस पारी ने साबित कर दिया है कि बाबर विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े बल्लेबाज में से एक हैं. बाबर ने 119 रन की पारी उस समय खेली जब दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज 'तू चल मैं आया' की कहावत को चरितार्थ कर रहे थे. यही कारण रहा कि हर तरफ बाबर की शतकीय पारी की तारीफ हो रही है.
अब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बाबर के यादगार शतकीय पारी को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में अफरीदी ने लिखा,'बाबर ने एक बार फिर भारी दबाव में एक असाधारण पारी के साथ अपने कद को साबित कर दिया. मैच में नसीम द्वारा बहुत अच्छा समर्थन मिला. शाहीन और बाकी गेंदबाजों में श्रीलंका को कम स्कोर तक सीमित करने और जीत दर्ज करने की क्षमता है. बेहतरीन टेस्ट मैच जिसे देखना चाहिए.'
Babar once again proving his stature with an extraordinary innings under immense pressure! Great support by Naseem, Pakistan right back in the match. Shaheen and the rest of the bowlers have it in them to restrict SL to low total and setup a win. Great game to watch! https://t.co/fMJwPFWPEn
— Shahid Afridi (@SAfridiOfficial) July 17, 2022
बता दें कि बाबर आजम (Babar Azam) ने अपनी शतकीय पारी के दौरान अपने इंटरनेशनल करियर में 10000 रन भी पूरे कर लिए. वो पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. वहीं, बाबर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले एशियन बल्लेबाज भी हैं.
टेस्ट मैच की बात करें तो पहली पारी में पाकिस्तान ने 218 रन बनाए तो वहीं श्रीलंका की पहली पारी भी 222 रन पर ही सिमटी थी. पहली पारी के आधार पर श्रीलंका ने पाकिस्तान पर 4 रन की बढ़त बनाई थी.
* Eng vs Ind 3rd ODI: तीसरे वनडे ऋषभ के बल्ले से निकला तूफान, तो सोशल मीडिया बोला-पंत तुझे सलाम
* हार्दिक पांड्या इस फैसले से एकदम अवाक था, रवि शास्त्री का खुलासा
क्रिकेट से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं