
फाइल फोटो
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहीद अफरीदी वेस्टइंडीज के साथ होने वाले चैरिटी मैच में विश्व एकादश की तरफ से नहीं खेल पाएंगे. यह मैच 31 मई को खेला जाएगा. अफरीदी के घुटने में चोट है जिसके कारण वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. अफरीदी को चोट से बाहर निकलने के लिए तीन-चार सप्ताह का समय लगेगा.
अफरीदी ने ट्विट कर बताया, "दुबई में डॉक्टर के पास गया था. मेरा घुटना पूरी तरह से ठीक नहीं हुआ है. मुझे तीन-चार सप्ताह का समय लगेगा. उम्मीद है कि जल्द ही फिट हो जाऊंगा."
यह चैरिटी मैच कैरिबियन आइसलैंड में बने स्टेडियम की मरम्मत के लिए पैसा एकत्रित करने के लिए आयोजित किया जा रहा है जो पिछले साल हरिकेन नामक तूफान में टूट गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं