
Shahid Afridi on Pakistan Team: एक ओऱ जहां पाकिस्तान टीम को चैंपियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ा है तो वहीं, न्यूजीलैंड के दौरे पर टी-20 सीरीज में पाकिस्तान की टीम बेहद ही खराब खेल रही है. पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस पर शाहिद अफरीदी ने रिएक्ट किया है. अफरीदी ने टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं को फटकार लगाई है. पूर्व कप्तान ने माना है कि पाकिस्तान टीम की जो हालत है वह टीम में गलत खिलाड़ियों के चयन के कारण है. टाइम्स ऑफ कराची के रिपोर्ट के अनुसार अफरीदी ने पाकिस्तान टीम के खराब परफॉर्मेंस पर बयान दिया है.
अफरीदी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि हर कोई शाहिद अफरीदी की तरह बल्लेबाजी करना चाहता है, लेकिन आप हर मैच में 200 रन नहीं बना सकते. उन्होंने प्रथम श्रेणी के खिलाड़ियों को भेजा है जिन्होंने सिर्फ 10-11 मैच खेले हैं. जहां स्पिनरों की जरूरत थी, उन्होंने तेज गेंदबाजों को चुना और जहां तेज गेंदबाजों की जरूरत थी, उन्होंने अतिरिक्त स्पिनरों को चुना. '
अफरीदी ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, छक्के और चौके लगाने का भी एक टाइम होता है, जिसको देखो शाहिद अफरीदी बना हुआ है. नया-नया टैलेंट..हर कोई इसके बारे में बात करता है लेकिन कोई नया टैलेंट तो हो..यह पाकिस्तान की टीम है या फिर अंडर 14 की टीम है. पाकिस्तान की टीम सीखने और सीखाने की जगह नहीं है. देखिए जब चैंपियंस ट्रॉफी में हम हारे तो तो मैंने कहा था कि अब कुछ खिलाड़ियों को रेस्ट की जरूरत है."
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा, "आप न्यूजीलैंड ऐसे खिलाड़ियों को ले जाए जो घरेलू क्रिकेट में अच्छा परफॉर्मेंस कर सके. ऐसा नहीं कि जो घरेलू क्रिकेट में सिर्फ 4 या पांच मैच ही खेलो हों. आप उन खिलाड़ियों को न्यूजालैंड ले गए जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में 10 मैच ही खेले थे. उन बच्चों को मुश्किल परिस्थिति में खेलने के लिए भेज दिया. मैं चाहता हूं कि आप ऐसे खिलाड़ियों को भेजे जिसकी जहां जरूरत हो. "
बता दें कि न्यूजीलैंड और पाक के बीच टी-20 सीरीज के दो मैचों में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हरा दिया है. पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से, दूसरे टी-20 में 5 विकेट से हराने का कमाल किया है. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 21 मार्च को खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं