
Virat Kohli vs Babar Azam: वर्तमान क्रिकेट में विराट कोहली और बाबर आजम में विश्व का नंबर वन बल्लेबाज कौन है. इस सवाल को लेकर आए दिन बहस होते रहती है. पूर्व दिग्गज कई दफा इस सवाल पर अपनी पसंद दुनिया के सामने रखते रहते हैं. अब पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी ने बाबर और कोहली को लेकर अपनी राय दी है. Cric Den यू-ट्यूब चैनल पर शाहिद ने बाबर को लेकर कहा कि, 'बाबर का जीतवाने का तो मुझे नहीं पता लेकिन बाबर एक एंड पर खड़े होकर दूसरे को आगे ले जाने का काम करते हैं. वह टाइम लेता है, अपनी पारी को आगे बढ़ाने के लिए. इसमें कोई शक नहीं है कि बाबर इस समय दुनिया के बेस्ट बल्लेबाज हैं लेकिन उसे अभी बहुत काम करना होगा.'
वहीं, अपनी बात आगे रखते हुए अफरीदी ने कहा कि, 'लेकिन एक बात है जो उसको रोकती है एबी डिविलियर्स और विराट कोहली वाली रैंक में जाने से वह है 'फिनिशिंग'.
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि, 'बतौर फिनिशर अभी तक उसने कोई खास कमाल नहीं करके दिखाया है. उसने बतौर फिनिशर अपने आप को साबित नहीं किया है. मैं चाहता हूं कि बाबर फिनिशर बने वह खत्म करें मैच वो एक बात है जो उसकी क्लास में गिरावट बनी हुई है'.
बता दें कि इस समय बाबर टेस्ट रैंकिंग में तीसरे और वनडे रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान नंबर वन पर काबित हैं. इसके अलावा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिग में बाबर का नंबर तीसरा है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'UNBELIEVABLE! लॉलीपॉप गेंद पर जेम्स एंडरसन हुए आउट, न्यूजीलैंड ने ऐसे पलट दी बाजी, इंग्लैंड को 1 रन से हराकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया- Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं