पाकिस्तान में हिन्दुओं की मदद के बाद अफरीदी ने बांग्लादेश की मदद के लिए उठाया यह कदम, बोले- बॉर्डर के पार जाकर..

शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने बांग्लादेश क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के बल्ले की नीलामी के दौरान 20 हजार डॉलर यानि लगभग 15 लाख रुपए में खरीदा है.

पाकिस्तान में हिन्दुओं की मदद के बाद अफरीदी ने बांग्लादेश की मदद के लिए उठाया यह कदम, बोले- बॉर्डर के पार जाकर..

अफरीदी ने मुशफिकुर रहीम के नीलाम किए गए बल्ले को 20 हजार डॉलर में खरीदा है

खास बातें

  • शाहिद अफरीदी ने बांग्लादेश की मदद के लिए उठाया यह कदम
  • अफरीदी ने मुशफिकुर रहीम के नीलाम किए गए बल्ले को खरीदा
  • मुशफिकुर रहीम नीलामी से मिले पैसों से बांग्लादेश के गरीबों की करेंगे मदद

कुछ दिन पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने फाउंडेशन से पाकिस्तान में बने हिन्दुओ की मदद करते हुए नजर आए हैं. उन्होंने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की थी जिसमें वो लक्ष्मीनारायण मंदिर में लोगों को जरूरत के सामान देते हुए नजर आ रहे थे. अफरीदी के साथ उस समय पाकिस्तान के स्क्वाश खिलाड़ी जहांगीर खान भी वहां मौजूद थे. अब अफरीदी ने एक और नेक काम किया है. अफरीदी ने बांग्लादेश क्रिकेटर मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) के बल्ले की नीलामी के दौरान 20 हजार डॉलर यानि लगभग 15 लाख रुपए में खरीदा है. कुछ दिन पहले मुशफिकुर रहीम ने COVID-19 की मदद के लिए अपने बल्ले को नीलाम करने का फैसला किया था. ऐसे में अफरीदी ने इस नीलामी में खुद को आगे लाकर इस बल्ले को खरीदा है.

मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) अब बल्ले की नीलामी में मिले 15 लाख रूपये से बांग्लादेश में बसे गरीबों की मदद करेंगे. बता दें कि रहीम ने इसी बल्ले से अपने टेस्ट करियर में दोहरा शतक जमाया था. मुशफिकुर से पहले इंग्लैंड के जोस बटलर (Jos Buttler) ने भी वर्ल्डकप 2019 में पहले अपनी जर्सी की नीलामी की है. नीलामी में बटलर ने 62 लाख रुपए जुटाए थे. बटलर ने पैसे को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दान में दिया था.

बता दें कि कुछ दिन पहले युवी और भज्जी ने अफरीदी के फाउंडेशन को सपोर्ट करने की बात ट्वीट के जरिए कही थी जिसके बाद लोगों ने उनको खूब ट्रोल किया था. सभी जानते हैं कि अफरीदी और भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच मतभेद होते रहती है. लेकिन दूसरी ओऱ दोनों खिलाड़ी अपने देश में आए इस विषम परिस्थिती में गरीब लोगों की मदद करते हुए भी देखे जा रहे हैं.

दुनिया में

67,69,38,430मामले
62,55,71,965सक्रिय
4,44,81,893ठीक हुए
68,84,572मौत
कोरोनावायरस अब तक 200 देशों में फैल चुका है. January 9, 2024 10:54 am बजे तक दुनियाभर में कुल 67,69,38,430 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 68,84,572 की मौत हो चुकी है. 62,55,71,965 मरीज़ों का उपचार जारी है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. .

भारत में

4,50,19,214 475मामले
3,919 -83सक्रिय
4,44,81,893 552ठीक हुए
5,33,402 6मौत
भारत में, 4,50,19,214 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, जिनमें 5,33,402 मौत शामिल हैं. January 9, 2024 8:00 am बजे तक भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 3,919 है और 4,44,81,893 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है.

राज्यवार व जिलावार विवरण

राज्य मामले सक्रिय ठीक हुए मौत

इसके अलावा अफरीदी ने कोरोना के खिलाफ लड़़ाई में एक और अहम कदम भी उठाया है. अफरीदी ने अपने ट्विटर पर एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि इस विपदा से अपने देश को बचाने के लिए वह सभी ब्रांड्स के लिए फ्री में ऐड करेंगे. उस ऐड के जरिए जो भी पैसे आएंगे उससे गरीब लोगों की मदद की जाएगी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

 VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.