विज्ञापन
This Article is From Feb 20, 2024

Shaheen Afridi vs Saud Shakeel: सऊद शकील के करिश्माई शॉट को देख हैरत में पड़े शाहीन अफरीदी, यकीन नहीं कर पाए, Video

Shaheen Afridi vs Saud Shakeel, दरअसल, शाहीन अफरीदी के खिलाफ शकील ने एक ऐसा इनोवेटिव शॉट (Innovative shot viral video) मारा जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया कर रहा है

Shaheen Afridi vs Saud Shakeel: सऊद शकील के करिश्माई शॉट को देख हैरत में पड़े शाहीन अफरीदी, यकीन नहीं कर पाए, Video
Innovative Shots In Cricket, शकील के शॉट ने मचाई हलचल

Shaheen Afridi vs Saud Shakeel : पाकिस्तान सुपर लीग 2024  (PSL 2024) के चौथे मैच में क्वेटा ग्लैडियेटर्स की टीम लाहौर कलंदर्स को 5 विकेट से हराने में सफल रही. इस मैच में सऊद शकील  (Saud Shakeel) की बल्लेबाजी देखने लायक थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, मैच में लाहौर की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 187 रन बनाए जिसके बाद क्वेटा ग्लैडियेटर्स  की टीम 5 विकेट खोकर मैच को जीतने में सफल रही. लारौह की ओर से साहिबजादा फरहान ने 62 रन की पारी खेली. बता दें कि इस मैच में सऊद  शकील क्वेटा ग्लैडियेटर्स की ओर से खेल रहे थे. दरअसल, शाहीन अफरीदी के खिलाफ शकील ने एक ऐसा इनोवेटिव शॉट (Innovative shot viral video) मारा जिसकी चर्चा पूरा सोशल मीडिया कर रहा है. क्वेटा की पारी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद शाहीन ने ऑफ स्टंप के काफी बाहर फेंकी, जिसपर सऊद ने इनोवेटिव अंदाज में फाइन लेग पर छक्का लगा दिया. 

यह भी पढ़ें: 

"जायसवाल ने तुमसे नहीं...", बेन डकेट के बयान पर भड़के नासिर हुसैन, ऐसा कहकर इंग्लैंड खिलाड़ी को लगाई फटकार

एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे! पारी की घोषणा के बाद सरफराज खान ने जो किया उसने फैंस को बनाया दीवाना, Video

हुआ ये कि जैसे ही बल्लेबाज ने देखा कि शाहीन ने गेंद को ऑफ स्टंप की लाइन से काफी बाहर फेंका है, वैसे ही बैटर ने भी हिम्मत दिखाई और ऑफ स्टंप पर पड़ने वाली गेंद को ऑफ स्टंप की लाइन में जाकर कलाई के सहारे शॉट खेला, जो सीधे हवा में  फाइन लेग की ओर छक्के के लिए चली गई. सऊद शकील के इस इनोवेटिव शॉट ने फैन्स ही नहीं बल्कि शाहीन अफरीदी के भी होश उड़ा दिए. ऐसा इनोवेटिव देखकर शाहीन को यकीन ही नहीं हुआ तो वहीं, कमेंटेटर भी इस शॉट की तारीफ किए बिना नहीं रह सके. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. 

बता दें कि मैच में शकील ने 23 गेंद पर 40 रन की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और एक इनोवेटिव छक्का भी शामिल था. शकील के अलावा क्वेटा की टीम की ओर से ख्वाजा नफ़े ने 60 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. वहीं, शाहीन ने मैच में 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 38 रन देकर एक विकेट लिए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com